
टाटा-कांड्रा रोड: ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पति और बच्चे के साथ जा रही 27 साल की महिला की दर्दनाक मौत

Gamharia : कांड्रा आदित्यपुर मुख्यमार्ग के गम्हरिया थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर के पास एक बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस बाइक पर सिन्नी सिदमाडीह के अक्षय मंडल, उसकी पत्नी और उनका बच्चा सवार थे. हादसे में अक्षय मंडल की पत्नी (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अक्षय मंडल और उसके 5 वर्षीय बच्चे को मामूली चोट आई है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक मौके से फरार हो गया है. महिला ट्रक के चक्के के नीचे आ गई जिससे वह पूरी तरह कुचल गई.