Search

टाटा संस अब एयर इंडिया के नए ‘महाराजा’, 18 हजार करोड़ की बोली पर लगी मुहर

Lagatar Desk : 18 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाकर टाटा संस ने एयर इंडिया पर अधिकार कर लिया है. जी हां, अब टाटा संस ही एयर इंडिया की नयी मालिक होगी. बोली की दौड़ में स्पाइस जेट कंपनी भी शामिल थी, मगर आखिरकार एयर इंडिया अब टाटा संस की हो गयी है. इसकी जानकारी शुक्रवार को सरकार के विनिवेश कार्यक्रम की जिम्मेदारी देखने वाले विभाग DIPAM (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे और और नागर विमानन मंत्रालय सचिव राजीव बंसल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इसे भी पढ़ें- T20">https://lagatar.in/indian-cricket-team-will-see-a-new-look-in-t20-wc-new-jersey-will-be-launched-on-13th/">T20

WC में नये रंग-रुप से दिखाई देगी भारतीय क्रिकेट टीम, 13 को लॉन्च होगी नयी जर्सी

DIPAM के सचिव ने क्या कहा

दीपम के सचिव ने कहा कि जब एयर इंडिया विनिंग विडर के हाथ में चली जाएगी तब कंपनी की बैलेंसशीट पर मौजूद 46,262 करोड़ रुपए का कर्ज AIAHL के पास जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस डील में 2,700 करोड़ रुपए का कैश मिलेगा. कार्गो और ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी AISATS की आधी हिस्सेदारी भी मिलेगी. स्पाइसजेट के चेयरमैन के कंसॉर्टियम ने 15,000 करोड़ रुपए की बोली लगायी थी. दीपम के सेक्रेटरी ने कहा कि दिसंबर तक डील क्लोज कर ली जाएगी यानी लेनदेन पूरा हो जाएगा.

रतन टाटा ने कहा- वेलकम बैक

रतन टाटा ने हर्ष जताते हुए कहा है कि- वेलकम बैक. उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से इसकी खुशी जाहिर की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp