Search

Tata Steel : टाटा स्टील ने एबीजीएम के साथ किया व्यापार सहयोग समझौता

Jamshedpur (Anand Mishra) : टाटा स्टील ने ए एंड बी ग्लोबल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ व्यापार सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किया है. एबीजीएम नए व्यवसाय विकास के अवसरों का उपयोग करने और अन्वेषण, संसाधन मूल्यांकन, खान योजना और शेड्यूलिंग, उचित परिश्रम, निवेश थीसिस, डिजिटलीकरण, स्वच्छ / संकर ऊर्जा समाधान, पूर्व-व्यवहार्यता जैसे क्षेत्रों में खान तकनीकी सेवाएं प्रदान करने आदि में कंपनी को सहयोग करेगा समेत परियोजना प्रबंधन, वैश्विक खनन उद्योग के लिए प्रतिस्पर्धी एकीकृत व्यापार समाधान प्रदान करने में टाटा स्टील के साथ सहयोग करेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/amshedpur-after-the-increase-in-corona-infection-in-the-district-the-health-department-was-alerted-ordered-to-investigate-patients-with-symptoms/">जमशेदपुर

: जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, लक्षण वाले मरीजों की जांच का आदेश
इस अवसर पर टाटा स्टील, रॉ मैटेरियल्स के वाइस प्रेसिडेंट डीबी सुंदर रामम ने कहा कि "हम टाटा स्टील के प्राकृतिक संसाधन प्रभाग के साथ एक सदी से भी अधिक समय से खनन व्यवसाय में हैं, जो इसके कैप्टिव खानों के लिए विभिन्न अन्वेषण और खान योजना सेवाएं प्रदान करते हैं. हमने अपने साझेदारों के साथ टाटा स्टील इंडस्ट्रियल कंसल्टिंग के माध्यम से कंपनी के बाहर खनन उद्योग को व्यावसायिक रूप से खदान तकनीकी सेवाओं की पेशकश शुरू की और यह समझौता भारत में विशेष रूप से और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामान्य रूप से ऐसी सेवाओं के मानकों को बढ़ाने के लिए हमारी क्षमता और उसका पूरक होगा. इसे भी पढ़ें : आत्महत्या">https://lagatar.in/when-modi-told-a-joke-on-suicide-rahul-gandhi-lashed-out-said-thousands-of-families-lose-their-children-do-not-make-fun-of/">आत्महत्या

पर प्रधानमंत्री मोदी ने चुटकुला सुनाया, तो राहुल गांधी बरसे, कहा, हजारों परिवार अपने बच्चे खो देते हैं, मजाक ना उड़ायें
इस अवसर पर ए एंड बी ग्लोबल माइनिंग के प्रबंध निदेशक देवेंद्र व्यास ने कहा कि हम टाटा स्टील के साथ मिलकर माइन प्लानिंग, इंजीनियरिंग और परियोजना प्रबंधन सेवाएं प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं. इसमें ग्राहकों के लिए अनुकूलित एंड टू एंड समाधान शामिल है. यह समझौता एक मजबूत साझेदारी की नींव है. हम लागत प्रतिस्पर्धात्मकता के साथ खनन और धातु में संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को कवर करने वाली विश्वस्तरीय सेवाओं की पेशकश करने के को लेकर आश्वस्त हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp