Search

टाटा स्टील: टीजीएस में अप्रेंटिस ट्रेनिंग की निकली वैकेंसी, 14 अक्टूबर तक करें आवेदन

Jamshedpur : टाटा स्टील ने अपनी अनुषंगी इकाई टाटा ग्रोथ शॉप के झारखंड लोकेशन के लिए अप्रेंटिस ट्रेनिंग की बहाली निकाली है. आइटीआई पास अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं. आवेदन टाटा स्टील की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन जमा करना है. आवेदन की तिथि 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक रखी गई है. ऑनलाइन आवेदन के साथ किसी प्रकार की हार्ड कॉपी अटैच नहीं करनी है, केवल 250 रुपए आवेदन के साथ ऑनलाइन पे करने होंगे. कहा गया है कि महिला अभ्यर्थियों को इसमें वरीयता दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता : आईटीआई पास होना अनिवार्य, नैक सर्टिफिकेट को मान्यता नहीं, आईटीआई में सामान्य वर्ग के लिए 70 फीसदी अंक और एससी-एसटी के लिए 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य. योग्य ट्रेड : फीटर, इलेक्ट्रिशियन, टर्नर, मैकेनिस्ट, वेल्डिंग एंड क्लास कटिंग, 1 जनवरी 2018 को या उसके बाद आईटीआई पास होना चाहिए. उम्र सीमा : अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 2003 से 1 जुलाई 1996 के बीच होना चाहिए. वहीं एससी-एसटी के लिए जन्मतिथि 1 जुलाई 2003 से 1 जुलाई 1995 के बीच होना चाहिए. शारीरिक मजबूती : हाइट: लड़कों के लिए 152 सेमी, लड़कियों के लिए 142 सेमी. वजन: 45 किग्रा लड़कों के लिए, 40 किग्रा लड़कियों के लिए न्यूनतम, छाती फुलाव: 5 सेमी, ग्लास पावर: प्लस माइनस 4.0 अधिकतम डोमिसाइल : झारखंड, स्टाइपेंड एंड ट्रेनिंग : एक साल का ट्रेनिंग समय होगा, जिसमें स्टाइपेंड देय होगा. कैसे करें आवेदन : career.tatasteelindia.com इस वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट जॉब अप्लीकेशन का ऑप्शन चुनें. और आवेदन को ऑनलाइन भरें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp