Jamshedpur : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. शनिवार शाम टाटानगर स्टेशन मुख्य रोड से ओवरब्रिज होते हुए स्टॉर टॉकीज तक शाम पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक लगभग साढ़े तीन घंटे तक जाम लगा रहा. वाहन कछुए की तरह रेंग रहे थे. जाम इतना था कि ऑटो व निजी वाहनों से जिन्हें ट्रेन पकड़नी थी वे अपना सामान लेकर पैदल स्टेशन की ओर दौड़ रहे थे. ओवरब्रिज के बीच एक इंडिका फंस गई थी. तीन फीट सड़क की फुटपाथ को ओवरब्रिज पर लगे फुटपाथी सब्जी वालों ने घेर रखा था. ब्रिज छोर से बने पार्सल गेट से भी वाहनों को निकलने की आपाधापी लगी हुई थी. हर कोई आगे बढ़ने की कोशिश में था. पुलिस के एक सरकारी वाहन से उतरकर अंगरक्षक जाम हटाने लगे. ट्रैफिक पुलिस भी कुछ हद तक जाम से निपटती हुई दिखी, लेकिन नतीजा शून्य था.
साकची बाजार में भी हर शाम लगता है जाम
[caption id="attachment_168776" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/SAKCHI-1-300x169.jpg"
alt="" width="300" height="169" /> साकची में बारीडीह जाने वाली सड़क पर लगा जाम.[/caption] साकची बाजार का भी हर शाम यही आलम रहता है. शनिवार की शाम को साकची-बारीडीह मुख्य सड़क पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. मानगो भी जाम से अछूता नहीं रहा. जाम की समस्या से आए दिन लोगों को परेशान कर रही है, लेकिन ट्रैफिक की इस अव्यवस्था पर कोई विशेष पहल ट्रैफिक पुलिस की ओर से नहीं की जा रही है. सुबह से शाम तक हैलमेट चेकिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है. ऐसे में हर कोई ट्रैफिक पुलिस को कोस रहा है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment