LagatarDesk: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेज कंपनी TCS ने अपनी अक्टूबर-दिसंबर 2020 तिमाही का आंकड़ा जारी कर दिया है. TCS की कंसोलिटेड नेट प्रॉफिट 7.2 फीसदी बढ़कर 8701 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि यह आंकड़ा सालाना आधार पर है. पिछले साल समान समयावधि में नेट प्रॉफिट 8118 करोड़ रु था. कंपनी की रेवन्यू भी 5.4 फीसदी बढ़कर 42015 करोड़ रुपये पर हो गया है.]
इसे भी पढ़े:पलामू : किसानों को धान बेचने में हो रहा नुकसान, 40 किलो की जगह हर बोरी में भरा जा रहा 42 किलो
पिछले 9 सालों में सबसे अधिक ग्रोथ
कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार ,पिछले साल समान समयावधि में 39854 करोड़ रुपये था. यह कंपनी की पिछले 9 सालों में दिसंबर तिमाही में सबसे अधिक ग्रोथ है.
इसे भी पढ़े:राइट टू सर्विस के तहत 45 दिनों में बनना है ड्राइविंग लाइसेंस, लेकिन लग रहे 3 महीने
कोर ट्रांसफोर्मेशन सर्विसेज औऱ पिछले डील के कारम कंपनी का प्रदर्शन बेहतर : राजेश गोपीनाथन
कंपनी के कोर ट्रांसफोर्मेशन सर्विसेज के लिए बढ़ती डिमांड के कारण TCS की दिसंबर तिमाही में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. इसके साथ ही कंपनी की पिछले सभी डीलों के कारण कंपनी की रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी हुई है. ये TCS के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश गोपीनाथन ने कहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नये साल में कंपनी की मार्केट में स्थिति पहले से और अधिक मजबूत है.
इसे भी पढ़े:महाराष्ट्र : भंडारा के जिला अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात की मौत, अमित शाह ने जताया शोक
कंपनी की ऑपरेटिंग सिस्टम पिछले पांच सालों में सबसे अधिक
TCS कंपनी की सभी क्षेत्रों में ग्रोथ काफी अच्छा रहा. इसके साथ ही कंपनी की सिक्योर बॉर्डरलेस वर्कस्पेस से भी काफी ऑपरेशनल बेनेफिट्स मिला. ऑपरेशनल बेनेफिट्स की मदद से कंपनी की ऑपरेटिंग सिस्टम पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा रहा. ये TCS के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर वी रामाकृष्णन ने कहा है. इसके साथ ही कंपनी की इंटरिम डिविडेंड 6 रु प्रति शेयर का है.
इसे भी पढ़े:जानें झारखंड कंबाइंड सिविल सर्विसेज परीक्षा रूल्स-2021 में क्या है खास
पिछले जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी में अच्छी थी ग्रोथ
इससे पहले TCS का कंसोलिटेड नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर तिमाही में 4.9 फीसदी बढ़कर 8433 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.कंपनी के रेवेन्यु में भी सितंबर 2020 तिमाही में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. यह सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़कर 40135 करोड़ रुपये हो गया था.
इसे भी पढ़े:रांची में जारी है CNT जमीन की लूट का खेल, अबुआ राज में गुहार लगा रहा एक गरीब मुंडा