Jharia : झरिया के पतराकुली में छात्रा की पिटाई मामले में धनसार पुलिस ने शिक्षक जनार्दन प्रसाद के खिलाफ धारा 381,323,354ए,75जेजे बोर्ड एवं 12 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी शिक्षक का मेडिकल जांच कराया गया. जांच में पाया कि शिक्षक ने घटना के दिन शराब पी रखी थी और नशे के हालत में ही छात्रा की पिटाई की थी. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. बता दें कि पतराकुली राजकीय मध्य विधालय में नाखून जांच के दौरान शिक्षक जनार्दन प्रसाद ने छात्रा की पिटाई कर दी थी. शिक्षक का कहना था कि छात्रा ने नाखून बढ़ा रखी थी. इसलिए पीटा था. हालांकि इस आरोप के बाद धनसार पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लिया था. शिक्षक पर छात्राओं के साथ भद्दी भद्दी बातें भी करने का आरोप लगाई थी. इस मामले में कई महिलाओं ने स्कूल में आकर हंगामा किया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया था.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार समेत 2 खबरें
[wpse_comments_template]