Patna : तेजप्रताप यादव ने सोमवार को मां राबड़ी देवी से मुलाकात करने पहुंचे. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप तब राबड़ी आवास पहुंचे जब तेजस्वी यादव वहां मौजूद नहीं थे. गौरतलब है कि पिछले कई महिनों से तेजप्रताप यादव और तेजस्वी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लगातार तेजप्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी और आरजेडी के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. तेजप्रताप मीडिया के सामने खुलकर अपनी बात भी रख रहे है. जिसे लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि आरजेडी से उन्हे निकाल दिया गया है. उनकी नाराजगी इतनी ज्यादा है कि रविवार की शाम राबड़ी देवी जब उनसे मुलाकात करने उनके आवास पहुंची तो कहीं बाहर चले गये और मां से मुलाकात तक नहीं की. राबड़ी देवी कुछ देर इंतजार करने के बाद वापस अपने सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड लौट आयी.
इसे भी पढ़ें –PM आवास योजना: 12289 लाभुकों को अबतक नहीं मिला घर, रांची में पांच वर्षों में 53569 आवास देने का था लक्ष्य
20 मिनट तक हुई बातचीत
जिसके बाद सोमवार को तेजप्रताप यादव खुद अपना मां से मुलाकात करने पहुंचे. मुलाकात करने उस समय पहुंचे जब तेजस्वी यादव नहीं थे. जिसे लेकर चर्चा काफी तेज हो गयी है. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव लगभग 20 मिनट तक मां से बात की. फिर वो घर से निकल गये. घर से निकलकर जाने के दौरान मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की तो वो बिना कुछ कहे वहां से चले गये.
इसे भी पढ़ें –चक्रधरपुर: आदिति के दोस्त सावन का शव भी चंद्री घाट से बरामद
बिहार में हो रही चर्चा
हालांकि तेज प्रताप यादव के राबड़ी आवास पर आने का समय चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल तेज प्रताप यह उस समय आए जब तेजस्वी यादव घर में मौजूद नहीं थे. तेजस्वी सोमवार को आरजेडी के दिवंगत नेता मोहम्मद शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा की शादी में शामिल होने के लिए सीवान गए हुए थे.
[wpse_comments_template]