तेजस्वी ने फोटो शेयर की साधा निशाना
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1458685488231944193तेजस्वी य़ादव ने फोटो शेयर कर कहा कि बिहार में 23 राज्यों से अधिक बेरोजगारी है. बिहार की बेरोजगारी दर देश की बेरोजगारी दर से कई गुना अधिक है, 16 वर्षों की नीतीश-भाजपा सरकार देश के सबसे युवा प्रदेश बिहार के युवाओं को स्थायी नौकरी देने, रोजगार सृजन करने, उद्योग धंधे लगाने एवं पलायन रोकने में पूर्णतः विफल रही है’. नीतीश कुमार ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह युवाओं को पलायन करने से रोक नहीं पाई है. इसे भी पढ़ें - T20">https://lagatar.in/t20-world-cup-australia-new-zealand-title-match-on-november-14/">T20
World Cup : आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला 14 नवम्बर को
जहां एमबीए पास युवक बूट पॉलिश कर रहा है
बता दें कि आदर्श कला मंदिर की ओर से आरा में छठ पूजा समिति ने कई तरह के कार्टून बनाये थे. इसमें बीटेक पास युवक पकौड़ा तलते दिखाया गया है जबकि एमबीए पास कर चुका युवक बूट पॉलिश कर रहा है वहीं B.Ed पास बेरोजगार युवक सब्जी बेच रहा है. इसकी तस्वीर के साथ प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. इसे भी पढ़ें -बिरसा">https://lagatar.in/bjp-takes-out-procession-to-celebrate-birsa-munda-jayanti-as-tribal-pride-day/">बिरसामुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने पर भाजपाइयों ने निकाला जुलूस
उपचुनाव के बाद लालू परिवार दिल्ली रवाना
बता दें कि उपचुनाव के नतीजे आने के बाद लालू परिवार दिल्ली चले गये है. तेजस्वी ने कहा कि लालू की सेहत को लेकर दिल्ली जा रहे है. इसके बाद बिहार में जहरीली शराब से गोपालगंज, बेतिया, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में लगातार हो रही मौतों को लेकर तेजस्वी ट्विटर के सहारे सत्तापक्ष और खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते नजर आए. ट्वीट के माध्यम से आंकड़ों के साथ बिहार सरकार की शराबबंदी कानून पर कटाक्ष किया है. इसे भी पढ़ें -गुमला">https://lagatar.in/gumla-girl-murdered-by-slitting-her-throat-fear-of-murder-after-rape/">गुमला: युवती की गला काटकर हत्या, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका [wpse_comments_template]