बड़ा फैसला, सीएनटी एक्ट की धारा-49 के तहत भूमि वापसी के 13 मामलों की सुनवाई करेंगे मंत्री
चुनाव परिणामों के बाद पहली बार लालू से मुलाकात
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. शनिवार को लालू प्रसाद यादव से मुलाकात का दिन निर्धारित किया गया है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पिता लालू से पेइंग वार्ड में मुलाकात करेंगे. रिम्स में के केली बंगलो में लालू का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें- लातेहार">https://lagatar.in/militants-in-latehar-5-trucks-set-on-fire-4-people-injured-in-firing/10912/">लातेहारमें उग्रवादियों का उत्पात, 5 ट्रकों को किया आग के हवाले, गोलीबारी में 4 लोग घायल
एयरपोर्ट पर अफरातफरी, नहीं की मीडिया से बातचीत
तेजस्वी यादव दिल्ली से रांची पहुंचे हैं. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत किया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह के साथ तेजस्वी कार में सवार होकर रवाना हो गए. इस बीच तेजस्वी के आने की खबर से एयरपोर्ट पर अफरा- तफरी मच गयी. तेजस्वी भी मीडिया से बातचीत किये बिना ही निकल गए. इसे भी पढ़ें- अल्पसंख्यक">https://lagatar.in/demand-for-your-rights-by-performing-human-series-and-demonstration-on-minority-rights-day/10898/">अल्पसंख्यकअधिकार दिवस पर मानव श्रंखला और प्रदर्शन कर की अपने अधिकारों की मांग इसे भी देखें ...