50 लाख यूरो जमानत राशि देने और सप्ताह में दो बार थाना में हाजिरी लगाने का आदेश
Paris : डायरेक्ट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के फाउंडर पावेल ड्यूरोव को चार दिन की पूछताछ के बाद बुधवार को पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया. वहीं मामले की जांच कर रहे न्यायाधीशों ने पावेल ड्यूरोव पर अपने ‘मैसेजिंग ऐप’ का इस्तेमाल कथित आपराधिक गतिविधियों के लिए किये जाने के प्रारंभिक आरोप तय किये हैं. साथ ही 50 लाख यूरो जमानत राशि देने और सप्ताह में दो बार पुलिस थाना में हाजिरी लगाने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं मामले की जांच जारी रहने तक पावेल ड्यूरोव के फ्रांस छोड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. पावेल ड्यूरोव के खिलाफ मंच का उपयोग बाल यौन शोषण सामग्री व मादक पदार्थों की तस्करी के लिए करने, धोखाधड़ी, संगठित अपराध से जुड़े लेनदेन को बढ़ावा देने समेत कई आरोप लगाये गये हैं. पेरिस अभियोजक कार्यालय ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
ले बॉर्गेट हवाई अड्डे से पुलिस ने पावेल ड्यूरोव को किया था गिरफ्तार
बता दें कि पावेल ड्यूरोव को 12 कथित अपराधों के सिलसिले में पिछले महीने शुरू की गयी न्यायिक जांच के तहत गिरफ्तार किया गया था. पावेल ड्यूरोव जब शनिवार (24 अगस्त) को निजी जेट से फ्रांस पहुंचे तो पुलिस ने ले बॉर्गेट हवाई अड्डे से उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसके अगले दिन रविवार को एक फ्रांसीसी न्यायाधीश ने ड्यूरोव की हिरासत की प्रारंभिक अवधि बढ़ा दी थी. अदालत के इस फैसले के बाद से पुलिस ने पावेल ड्यूरोव से 96 घंटे यानी चार दिनों तक हिरासत में रखा और उससे टेलीग्राम’ का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों के लिए किये जाने के आरोपों को लेकर पूछताछ की. इसके बाद पावेल ड्यूरोव को पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया. हालांकि उन्हें फ्रांस छोड़कर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इधर पावेल ड्यूरोव को हिरासत में लिये जाने की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्षधर लोगों और सत्तावादी सरकारों ने आलोचना की है.
2014 से पहले ही ड्यूरोव ने बनाया था टेलीग्राम
1984 में रूस में जन्मे पावेल ड्यूरोव के पास फ्रांसीसी नागरिकता भी है. ड्यूरोव ने 2006 में सोशल मीडिया साइट वीकांटैक्ट शुरू की थी, जो रूस में बहुत लोकप्रिय है. हालांकि साइट के नये मालिक इसे कैसे संचालित कर रहे थे, इस पर विवाद होने के कारण उन्हें 2014 में कंपनी छोड़नी पड़ी. इससे कुछ समय पहले ही ड्यूरोव ने टेलीग्राम बनाया था. यह प्लेटफॉर्म संचार और आदान-प्रदान के साधन के साथ-साथ एन्क्रिप्शन की सुरक्षा भी प्रदान करता है, जिससे अपराधों को ट्रैक करना और निपटना पहले से कहीं अधिक कठिन हो जाता है. लेकिन वही सुरक्षा लोगों को सत्तावादी सरकारों का विरोध करने में भी सक्षम बनाती है, जो असहमति या विरोध को रोकना चाहती हैं. ड्यूरोव के प्रसिद्ध तकनीकी हस्तियों एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के साथ भी संबंध हैं और उन्हें मुखर रूप से उदारवादी तकनीकी समुदाय में व्यापक समर्थन प्राप्त है.
Leave a Reply