Dhanbad : धनबाद जिला खनन विभाग ने जिले के9 बड़े बालू घाटों का टेंडर निकला है. इससे लोगों को सस्ती दर पर बालू मिलने की उम्मीद लगी है. खान निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि बालू घाटों के लिए निकले टेंडर की प्रक्रिया अगले महीने तक पूरी कर लेने की संभावना है. निविदा भरने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है. जिन बालू घाटों का टेंडर निकला है, उनमें जहाजटांड़, भौरा, सिंगरा, नागदा, जाजलपुर, हरिहरपुर, तेलमच्चो, लोहपट्टी व डुमरकुंडा घाट शामिल हैं. ज्ञात हो कि इससे पहले तीन बार इन बालू घाटों का टेंडर रद्द हो चुका है. उल्लेखनीय है कि एनजीटी की रोक के बावजूद जिले में बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी की जा रही है. लोग दोगुने दाम पर बालू खरीदने को मजबूर हैं. 9 बालू घाटों का टेंडर हो जाने के बाद महंगा बालू खरीदने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
[wpse_comments_template]