Search

कोडरमा में फिर हाथियों का आतंक, घर ध्वस्त किया, ग्रामीणों में दहशत

Koderma : जयनगर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में एक बार फिर हाथियों के झुंड ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है. सोमवार को अमजो गांव में हाथियों के झुंड ने एक शख्स के घर को ध्वस्त कर दिया. इससे ग्रामीणों में दहशत है. वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी है, लेकिन अब तक हाथियों को भगाने के उपाय नहीं किए गए हैं. इसे भी पढ़े-चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-toklo-shopkeeper-arrested-for-black-marketing-of-railway-e-tickets/">चक्रधरपुर:

रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी में टोकलो का दुकानदार गिरफ्तार

घर में किसी के न होने से अप्रिय घटना टली

प्रखंड के बेको पंचायत के अमजो गांव में हाथियों के झुंड ने लीलावती देवी का घर ध्वस्त कर दिया. घर में किसी के नहीं होने के कारण बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि लीलावती देवी तथा उसके पति लगभग दो माह से किसी मंदिर में धरना दिए हुए हैं. उनकी पुत्री भी दो दिन पहले उनके पास चली गयी थी. अगर वे लोग घर में रहते तो बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी. इधर, हाथियों का झुंड नयी टांड़, रघुनियाडीह, पथलकुदवा गांवों से गुजरा. इस दौरान उन्होंने खेतों में लगी फसल बर्बाद कर दी. अब झुंड ने डंडाडीह स्टेडियम के पास डेरा जमा लिया है. इसे भी पढ़े-जमशेदपुर">https://lagatar.in/no-corona-positive-found-in-jamshedpur-today-vaccination-will-be-done-at-86-centers-tomorrow/">जमशेदपुर

में आज नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव, कल 86 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

खेत में लगी अरहर की फसल को नष्ट किया

यहां हाथियों के झुंड ने कुमार साव के खेत की चारदीवारी ध्वस्त कर दी है. वहीं गोपाल यादव सहित कई किसानों के खेत में लगी अरहर की फसल को खाकर नष्ट कर दिया. इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया अशोक यादव ने वन विभाग को दी है. सूचना मिलते ही डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग के कर्मचारी डंडाडीह पहुंच चुके हैं. उन्होंने यहां लगने वाले साप्ताहिक हाट को बंद करा दिया. साथ ही लोगों से यह अपील कर रहे हैं कि वे हाथियों के झुंड के नजदीक न जाएं और न ही उन्हें छेड़ें. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में 11 हाथी हैं. वन विभाग के कर्मचारी इन हाथियों को यहां भगाने को लेकर कोई व्यवस्था नहीं कर पाए हैं. इधर, जिप सदस्य पवनसिंह, बेको पंचायत के मुखिया भीम यादव, डंडाडीह पंचायत के मुखिया अशोक यादव ने हाथियों के उत्पात से नुकसान हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp