सर्जरी आइसीईयू में भर्ती है मरीज
गाड़ी मालिक नीरज ने कहा कि कि 25 सितंबर को मरीज को रिम्स में भर्ती किया गया है. मरीज सर्जरी आईसीयू में इलाजरत है. 29 सितंबर को मरीज का ऑपरेशन हुआ. उन्होंने कहा कि जिस दिन रिम्स आए हैं उस दिन से गाड़ी पार्किंग में खड़ी थी. गाड़ी में ड्राइवर भी सोता था, लेकिन जैसे ही गाड़ी का ड्राइवर आइसीईयू में भर्ती मरीज को देखने के लिए गया, चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए गाड़ी चोरी कर ली.पहले से पार्किंग का काम देख रहे ठेकेदार को प्रबंधन ने हटाया
वहीं रिम्स परिसर में बने पार्किंग स्थल पर 21 साल से पार्किंग का काम देख रहे ठेकेदार को रिम्स प्रबंधन ने 8 दिनों पहले हटा दिया. हटाए जाने के बाद से ही रिम्स में वाहनों की चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. इससे पहले भी पार्किंग स्थल से दो बोलेरो, दो ऑटो और करीब 18 मोटरसाइकिल की चोरी हो चुकी है.पुलिस की गश्त के बाद भी सक्रिय हैं वाहन चोर
रिम्स परिसर के महज 500 मीटर की दूरी पर बरियातू थाना है. बरियातू थाने की टीम लगातार रिम्स में गश्त भी करती है. थाने की टीम रात्रि 11:00 बजे तक रिम्स परिसर में थी, लेकिन पुलिस के जाते ही चोर मौके का फायदा उठाकर गाड़ी लेकर चंपत हो गए. इसे भी पढ़ें-सोमवार">https://lagatar.in/rims-governing-body-meeting-will-be-held-on-monday/">सोमवारको होगी रिम्स गवर्निंग बॉडी की बैठक, मरीजों को अस्पताल की सेहत सुधरने की आस [wpse_comments_template]
Leave a Comment