Search

रांची में हर दिन 7 हजार लोगों की टेस्टिंग, संक्रमण रोकने के लिए 9 अतिरिक्त जगहों पर सोमवार से शुरू होगी जांच

Ranchi: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोतरी की थी. इसके साथ ही कुछ दिनों पूर्व विभागीय सचिव ने भी प्रशासन को टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया था. इसके तहत रविवार को रांची जिला प्रशासन ने टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाने के साथ ही स्टैटिक और मोबाइल कलेक्शन टीम की संख्या बढ़ाने के संबंध में कार्यवाही की.

इसके तहत रांची जिले में कोविड-19 टेस्टिंग के लिए विभिन्न जगहों पर स्टैटिक टेस्टिंग टीम नियुक्त किये गए हैं. वर्तमान में हर दिन जिले में 7000 सैंपल जमा किए जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी जानकारी के अनुसार प्रशासन कैंप लगाकर टेस्टिंग की व्यवस्था करवा रहा है. मेकॉन और सेल कॉलोनी में भी विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं और संक्रमण वाले क्षेत्रों में लगातार">http://english.lagatar.in">लगातार

टेस्टिंग की जा रही है.

प्रखंडों में कहां-कहां कोरोना जांच होगा

रांची जिले में विभिन्न प्रखंडों में स्टैटिक टेस्टिंग टीम की नियुक्ति की गई है. विभिन्न प्रखंडों में जांच टीम मौजूद हैं.

1.  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कांके

2. अनुमंडल हॉस्पिटल, बुंडू

3. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनाहातू

4. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तमाड़

5. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेड़ो

6. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनगड़ा

7. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बुढ़मू

8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नामकुम

9. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खलारी

10. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चान्हो

11. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिल्ली

12. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लापुंग

रांची के हर इंट्री प्लाइंट पर की जा रही है टेस्टिंग

दी गई जानकारी के अनुसार सदर हॉस्पिटल में जांच के लिए विशेष टेस्टिंग टीम तैनात की गई है. रविवार से रांची के जिला स्कूल और सैनिक मार्केट में भी टेस्टिंग टीम लगाई जा रही है. इसके साथ ही प्रशासन ने जिले के सभी entry-point जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर भी विशेष टेस्टिंग टीम को नियुक्त किया है. इसके तहत बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची रेलवे स्टेशन, हटिया रेलवे स्टेशन, आईटीआई बस स्टैंड और खादगढ़ा बस स्टैंड पर जांच केंद्र लगाया गया है.

सोमवार से 9 अतिरिक्त टेस्टिंग टीम शहर में करेगी जांच

12 अप्रैल से शहर में 9 अन्य कोरोना जांच टीम नियुक्त रहेगी. ये टीम कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, मारवाड़ी भवन, मोराबादी ओपी,  डोरंडा शिव मंदिर के पास, स्टेशन रोड, हेल्थ सेंटर ध्रुवा, रिसालदार, सीएमपीडीआई और हटिया में नियुक्ति रहेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp