Ranchi : कानून के जानकार पुलिस कर्मियों पर ही लग रहा दुष्कर्म, छेड़खानी और यौन शोषण का आरोप. हाल के महीने में झारखंड के अलग- अलग जिले में इस तरह के कई ऐसे मामले सामने आये है, जिनमें कानून के जानकार पुलिसकर्मियों के ऊपर ही दुष्कर्म, छेड़खानी और यौन शोषण का आरोप लगा है. इस मामले में कई पुलिसकर्मियों को जेल जाना भी पड़ा है. इस तरह के मामलों में शामिल कई पुलिसकर्मियों पर हाल के दिनों में कार्रवाई हुई है.
इसे भी पढ़ें –अमेरिकी संसद परिसर में हिंसा : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख दुखी, कहा, नेता लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करें
जानिए कब- कब लगा है पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्म, छेड़खानी और यौन शोषण का आरोप
5 जनवरी 2021 : धुर्वा स्थित विस्थापित भवन में जैप 8 की महिला पुलिसकर्मी से उसी बटालियन के एएसआई शत्रुघ्न सिंह ने छेड़छाड़ की, जिसके बाद रांची एसएसपी ने शत्रुघ्न सिंह को सस्पेंड कर दिया.
5 जनवरी 2021 : खूंटी थाना में पदस्थापित एक सिपाही पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया. इस मामले में आरोपी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
17 दिसंबर 2020 : गिरिडीह महिला थाना पुलिस ने देवरी थाना प्रभारी गौरव कुमार उर्फ गौरव यादव को गिरफ्तार कर लिया था. उस पर शादी का झांसा देकर एक युवती का यौन शोषण करने का आरोप था. आरोपी एसआइ को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
3 दिसंबर 2020: झारखंड के एक डीएसपी पर भी यौन शोषण का आरोप लगा हैं. इसे लेकर राज्य की राज्यपाल, मुख्यमंत्री और राज्य के डीजीपी से शिकायत की गई थी. हजारीबाग की रहने वाली एक युवती ने की है. इसमें कहा गया है कि जमशेदपुर में पोस्टेड डीएसपी अरविंद कुमार ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया है.
5 मई 2020: रांची के पुंदाग की एक महिला ने पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. हाइवे पेट्रोल के चालक ब्रजेश बड़ाइक पर पुंदाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
16 सितंबर 2019: बोकारो पुलिस के एएसआई राजू सिंह के खिलाफ शहीद की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा था. मामले का खुलासा होने पर पता चला कि एएसआई पिछले दो साल से शहीद की बेटी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था.
25 अगस्त 2019: गिरिडीह जिले में पदस्थापित दारोगा भैया राम उरांव पर एक विधवा महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया था.
इसे भी पढ़ें –जांच में मिली गड़बड़ी : सीसीएल के ओसीपी में नहीं है बिजली कनेक्शन, डीजी सेट से चला रहे काम