धनबाद : दहेज हत्या मामले में पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिल रहा है. झरिया थाना क्षेत्र के चौथाई कुली में इसी साल 21 मई को एक शादीशुदा महिला की मौत हो गई. मृतका का नाम प्रीति कुमारी तथा पिता का नाम रामसेवक सिंह है. पिता ने अपने दामाद प्रसन्नजीत कुमार सिंह पर दहेज हत्या का आरोप लगाया. आरोपी के विरुद्ध धारा 304 (बी) के तहत मामला भी दर्ज किया गया. परंतु आरोपी ने जेल गए बिना हाईकोर्ट से बेल से लिया. मृतका के पिता न्याय की आस में पुलिस थाना, डीएसपी और एसएसपी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रपति को भी पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है. मृत लड़की की ससुराल झरिया तथा मायके बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर में है. मामला झरिया थाने में दर्ज है. पिता न्याय पाने की आस में माह के दौरान मधुबनी से लगभग 15 बार धनबाद का चक्कर लगा चुके हैं. थाना प्रभारी से डीएसपी और एसएसपी तक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगा चुके हैं. उन्होंने बताया कि पुत्री कि शादी 26 अप्रैल 2019 को झरिया के चौथाई कुली में किशोर कुमार सिंह के पुत्र प्रसन्नजीत से हुई थी. शादी के बाद से ही पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. दामाद की एक प्रेमिका भी थी, इस वजह से वह उनकी बेटी को मारता-पीटता था. उन्होंने बताया कि 21 मई 2021 को सुबह 8 बजे दामाद ने फोन कर बताया कि आपकी पुत्री की हालत नाजुक है. झरिया आने पर पता चला कि एसएनएमएमसीएच अस्पताल में उसकी मौत हो चुकी है. उनका आरोप है कि दामाद और उसके घर वालों ने मिलकर बेटी की हत्या की. अब तक आरोपियों को सजा नहीं मिली है. पुलिस जांच में मामले को कमजोर कर दिया गया. बिना जेल गए ही आरोपी को बेल मिल गया. पुलिस से उन्होंने दोबारा इस मामले को जांचने की मांग की है, जिससे उनकी पुत्री को न्याय मिल सके तथा आरोपी को सजा. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/three-arrested-with-illegal-weapons-in-deoghar/">देवघर
में अवैध हथियार के साथ तीन गिरफ्तार [wpse_comments_template]
दहेज हत्या में बिना जेल गए आरोपी को मिला बेल

Leave a Comment