लोयोला">https://loyolajsr.com/">लोयोला
स्कूल को जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी (जेएनएसी)">https://udhd.jharkhand.gov.in/ULB/Jamshedpur/Jamshedpur.aspx">जेएनएसी)
ने सील कर दिया है. वजह एक शिक्षिका का कोरोना पॉजिटिव होना बताया गया है. जेएनएसी की इस कार्रवाई पर लोयोला के अभिभावकों में उबाल है. कुछ अभिभावकों ने सवाल भी उठाये हैं. उनका कहना है कि स्कूल को कोरोना के कारण नहीं, बल्कि स्कूल में दाखिले के लिए जेएनएसी के किसी अधिकारी की सिफारिश नहीं सुने जाने के कारण सील किया गया है. उन्होंने लगातार.इन को एक पत्र लिख कर स्कूल को सील करने की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं. जिसके संपादित अंश हम अपने पाठकों के लिए लगा रहे हैं. इस संबंध में पक्ष लेने के लिए जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो पायी.
Jamshedpur : लोयोला स्कूल को 2 अप्रैल को सील किया गया था. जबकि जिस शिक्षिका के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के तथाकथित कारण से पूरे विद्यालय को सील किया गया है, वे गत 27 मार्च से ही स्कूल नहीं आ रहीं थीं. यानी कि पूरे 7 दिनों के बाद स्कूल परिसर को सील किया गया. सीलिंग की प्रक्रिया में न कोई चिट्ठी दी गयी और न ही कोई नोटिस या आदेश चिपकाया गया है. कोई सरकारी मुहर आदि कुछ भी नहीं है. सब कुछ मौखिक है. बस इतना कह दिया गया है कि परिसर को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. वह भी जेएनएसी के के एक अफसर द्वारा. जेएनएसी की तरफ से न तो कोई गाइडलाइन दी गयी है और न ही 72 घंटे बाद का कोई सिस्टम बताया गया है. आगामी 8 अप्रैल को ISC Board की Practical परीक्षा है. स्टूडेंट्स और प्रबंधन परेशान हैं. [caption id="attachment_45663" align="alignnone" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> आंध्रा एसोसिएशन स्कूल को सील किये जाने के बाद रविवार रात गेट खुला था और कुछ लोग दिख रहे थे.[/caption] और वास्तव में सच यह है कि JNAC के किसी पदाधिकारी की कोई एडमिशन की पैरवी थी. स्कूल के फादर प्रिंसिपल द्वारा इस पैरवी को नकारे जाने के कारण यह सब कुछ किया जा रहा है. पूछने पर ऑफिसर ने यह कहा कि- आपको तो सब पता ही है. जब आप लोग कोऑपेरेट नहीं कर रहें हैं, तो हम क्यों करें. [caption id="attachment_45675" align="alignnone" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> डीबीएमएस स्कूल भी सील है, लेकिन गेट पर फीता या टेप नहीं लगाया गया है.[/caption] मीडिया जानकारी के अनुसार डीबीएसएस स्कूल और आंध्रा एसोसिएशन स्कूल को भी सील किया गया है. तीनों स्कूल के फोटो भी आप देख सकते हैं और खुद अंदाजा लगा सकते हैं. अब सवाल यह है कि क्या यह जेएनएसी का कोरोना प्रोटोकॉल है या फिर कोई व्यक्तिगत प्रतिशोध! एक अभिभावक
Leave a Comment