Search

रिम्स में खाली नहीं थे बेड, एंबुलेंस में तड़पते रहे कोरोना के मरीज, देखिये तस्वीर

Ranchi : बेड नहीं मिलने से शनिवार को चार गंभीर मरीजों को रिम्स से वापस लौटना पड़ा. वहीं प्रबंधन द्वारा जारी डाटा के अनुसार यहां 47 बेड खाली थे. इसमें 17 के करीब मरीजों को भर्ती किया गया. वहीं करीब 15 संक्रमित मरीज जिनमें किसी तरह के लक्षण नहीं थे. उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया. रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. डीके सिन्हा ने बताया कि मरीजों की संख्या को देखते हुए बेड बढ़ाने के बाद भी कम समय में भर जा रहे हैं. गंभीर मरीजों के लिए समय पर बेड खाली रहे. इसलिए बिना लक्षण वाले रोगियों को वापस घर भेजा जा रहा है.

केस स्टडी

1. झुमरितिलैया से गंभीर अवस्था में रिम्स भर्ती होने आए कृष्ण कुमार को अस्पताल के बाहर चार घंटे एंबुलेंस में पड़े रहना पड़ा. कृष्ण कुमार ने बताया कि छह अप्रैल को वे संक्रमित हुए थे. पहले से किडनी संबंधित रोग से ग्रसित थे. संक्रमण के बाद अचानक सांस लेने में परेशानी बढ़ने लगी. कोडरमा के अस्पताल से रिम्स रेफर किया गया. लेकिन यहां बेड नही मिलने के कारण क्या करूं, समझ नही आ रहा.

2. गुमला से रिम्स में भर्ती होने आए देवशंकर राय एंबुलेंस में ढाई घंटे तक ऑक्सीजन सपोर्ट में पड़े थे. उन्होंने बताया कि उनके परिजन तीन बार प्रबंधन से बेड की मांग करने गए. लेकिन बेड खाली नही होने के कारण उन्हें भी भर्ती नही लिया गया. एंबुलेंस चालक ने बताया कि एंबुलेंस का ऑक्सीजन भी खत्म होने की स्थिति में पहुंच चुका है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp