Bundu : रांची-टाटा हाइवे पर दशम फॉल थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर एक सड़क हादसा हो गया. सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों युवक बुंडू प्रखंड में रोजगार सेवक के रूप में कार्यरत थे. यह घटना देर रात की बताई जा रही है. मृतकों की पहचान तमाड के मानकीडीह निवासी शंकर मुंडा और दलकीडीह बुंडू निवासी घनश्याम महतो के रुप में हुई है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जानकारी के अनुसार, दोनों विभागीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रांची आये थे. दोनों फुटबॉल खेलकर बाइक से बुंडू लौट रहे थे. लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़े : रांची पुलिस ने 4 क्विंटल डोडा के साथ तीन अफीम तस्करों को पकड़ा
अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गयी बाइक
बता दें कि नाइलगाढ़ा स्थित मयूरवन ढाबा के पास एक ट्रक पहले से खड़ी थी. दोनों युवक बाइक चलाकर रांची से बुंडू लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों बाइक सवार की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़े : सरयू ने कृषि बाजार समिति के खस्ता हाल का उठाया मुद्दा, बादल ने कहा- विधयेक ला रहे हैं, जल्द होगा सुधार
[wpdiscuz-feedback id=”qc8f26n43k” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]