Search

साकची थाना के पीछे कैंटीन के कुएं में सीसीआर के आरक्षी का मिला शव, शाम तक टहलते देखा गया था

Jamshedpur : साकची थाना के पीछे पुलिस कैंटीन के पास पुराने कुएं में गिरने से एक आरक्षी की मौत हो गई. उसकी पहचान राम विलास पासवान के रूप में की गई है. वह हजारीबाग का रहने वाला था. अनुकंपा में उसे विभाग में नौकरी मिली थी. सीसीआर में उसकी प्रतिनियुक्ति 100 डायल में थी. रविवार सुबह सात बजे जब जवान कुएं में नहाने के लिए गए तो उसकी लाश तैरती देखी गई, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. साकची थाना की पुलिस ने लाश को बाहर निकाला, तो उसकी शिनाख्त की गई. सहकर्मियों ने कल देर शाम तक उसे सीसीआर में घुमते देखा था. सुबह उसकी लाश देखकर सभी हतप्रभ हैं. आरक्षी राम विलास का परिवार हजारीबाग में रहता है. उसकी पत्नी वहां शिक्षक है. सुबह सूचना मिलने पर वह अपने दो छोटे-छोटे बच्चों और रामविलास की मां व अन्य परिजन के साथ जमशेदपुर पहुंची. एमजीएम में परिजन शव को देखकर बिलखने लगे. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp