Saraikela: काफी जद्दोजहद से एक पखवाड़े के बाद जिले के कांड्रा में पेयजलापूर्ति शुरू होने की खुशी उस समय गम में बदल गया. बुधवार को एक कार ने बिजली के पोल पर धक्का मारकर गिरा दिया. कांड्रा टोल प्लाजा के पास घटी इस घटना के बाद स्वर्णरेखा नदी किनारे स्थित पेयजल आपूर्ति विभाग के पंप हाउस की बिजली कट गई.
पानी के लिए इधर-उधर भटकने लगे हैं लोग
कांड्रा तथा आसपास के लगभग एक हजार घरों में जलापूर्ति ठप्प हो गई. इससे लोगों में पानी के लिए त्राहिमाम मच गया है. बता दें कि इस क्षेत्र में कई चापाकल खराब पड़े हैं. पंचायत स्तर पर बनाये गये सोलर ऊर्जा आधारित जल मीनार भी अव्यवस्था का शिकार होकर लाचार हो गये हैं. भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में लोग पेयजल के लिए डेगची-बाल्टी लेकर इधर-उधर भटकने के लिए विवश हो गये हैं.