Ranchi : रांची यूनिवर्सिटी के शहीद चौक स्थित मुख्यालय में खाली भूमि पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया था. इस प्रस्ताव पर सिंडिकेट और एकेडमिक काउंसिल की स्वीकृति मिल चुकी है. इसके बाद आगे की कार्यवाही के लिए प्रस्ताव को स्वास्थ्य विभाग में भेजा गया था, जो फिलहाल विभाग में पेंडिंग हैं.
नगर आयुक्त ने कैंपस का निरीक्षण किया
इस बीच गुरुवार को रांची यूनिवर्सिटी के खाली भूमि पर पार्किंग बनाने के लिए नगर आयुक्त ने कैंपस का निरीक्षण किया. कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने जिसकी कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि बिना अनुमति के नगर आयुक्त विवि की भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने के लिए कैसे निरीक्षण कर सकते हैं. विवि मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक बुलाकर मामले पर हुई चर्चा
वीसी ने तत्काल विवि मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक बुलाकर मामले पर चर्चा की. इसके बाद राजभवन को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. बोला कि यह यूनिवर्सिटी भूमि है. इसमें सिर्फ विवि प्रशासन ही किसी प्रकार का निर्णय ले सकता है. इस मामले में विवि के सभी अधिकारी एकजुट दिखे. छात्र बोले- नहीं बनने देंगे पार्किंग
रांची विवि कैंपस में नगर आयुक्त द्वारा बिना अनुमति के पार्किंग बनाने के लिए निरीक्षण करना अनुचित है. छात्र आजसू के हरीश कुमार, प्रदेश सचिव ओम वर्मा, पूर्व सीनेटर अटल पांडेय, छात्र नेता शशांक राज समेत अन्य ने कहा कि किसी भी स्थिति में पार्किंग नहीं बनने देंगे. सिर्फ मेडिकल कॉलेज बनेगा. वीसी से मिलकर छात्रों ने अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया है. भूमि पर व्यवसायिक लोगों की नजर : शिक्षक संघ
झारखंड असिस्टेंट प्रोफेसर अनुबंध संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निरंजन महतो ने कहा कि रांची नगर आयुक्त बिना अनुमति के रांची विवि के कैंपस का पार्किंग के लिए निरीक्षण कर नई परंपरा की शुरुआत की है. भूमि विवि का है और रहेगा. विवि की भूमि पर व्यवसायिक लोगों की नजर है, जिसके इशारे पर ही नगर आयुक्त इस तरह के कदम उठा रहे हैं.
Leave a Comment