Koderma: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सजग है. इसके लिए प्रशासन द्वारा शहर में भीड़ को देखते हुए बाजार स्थल में परिवर्तन किया गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा झुमरीतिलैया शहर के मुख्य स्थान झंडा चौक और हटिया रोड के इलाकों में लगने वाले सब्जी मार्केट को ब्लॉक मैदान एवं पुराना बस स्टैंड के खुले मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है.
बैंक">https://lagatar.in/bank-of-baroda-has-vacancy-for-more-than-500-posts-apply-soon/48100/">बैंक
ऑफ बड़ौदा में 500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
इसके बाद भी मुख्य बाजार पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण होता रहता है. इसे लेकर प्रशासन की बहस होती रहती है. इसके अलावा एक जगह ऐसी है, जहां पर प्रशासन की नजर नहीं जाती है. वह है झुमरीतिलैया नगर परिषद कार्यालय. इस कार्यालय के सामने सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है. इसे चिन्हित किया जा चुका है. लेकिन यहां एक एक परिवार अतिक्रमण कर झोपड़ी बना दिया है. इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
प्रसार">https://lagatar.in/prasar-bharati-vacancies-for-various-posts-apply-soon/48231/">प्रसार
भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
कार्यालय के पास की झोपड़ी नहीं हटी है
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार ने कहा उस झोपड़ी को जल्द ही हटा लिया जाएगा. यह बड़ा सवाल है कि हर जगह अतिक्रमण हटाया जा रहा है और यहां पर कुछ नहीं हो रहा है. बता दें कि जो झोपड़ी बना कर रह रहे हैं, उनके पास पहले से ही पक्का मकान है. उनके यहां जन वितरण प्रणाली की दुकान भी है. इसके बाद भी वह जगह किसी के कब्जे में है. अन्य जगहों की तरह उसे भी अतिक्रमण मुक्त करने की जरूरत है. लोगों को प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार है.