Ranchi : जेपीएससी सातवीं से दसवीं तक हुई परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर आज छात्रों ने सचिव से मुलाकात की. लगभग 1 घंटे तक चली मुलाकात के बाद छात्रों ने बताया कि हमने सचिव के समक्ष सबूत पेश किए और उन्होंने कहा कि सारे सबूतों को मद्देनजर रखते हुए जांच की जायेगी.
इसे भी पढ़ें - कांड्रा">https://lagatar.in/kandra-the-dead-body-of-a-young-man-who-went-to-celebrate-a-party-at-nanis-house-on-wednesday-was-found-on-thursday-morning/">कांड्रा: बुधवार को नानी के घर पार्टी मनाने गए युवक की गुरुवार की सुबह मिली लाश
उत्तर पुस्तिका लेकर पहुंचे छात्र
बता दें कि बुधवार को अभ्यर्थी जेपीएससी भवन पहुंचे थे और सचिव से मुलाकात की थी. तो सचिव ने छात्रों से कहा था कि गड़बड़ी का सबूत लेकर आये. इस लिए आज छात्रों ने सबूत के साथ जेपीएससी भवन पहुंचे है और सचिव से मुलाकात कर रहे है. मुलाकात के दौरान छात्रों ने सचिव को उत्तर पुस्तिका दिखाया जिसमे 230 अंक लाने वाले छात्र सफल है और 272 अंक लाने वाले छात्र असफल हुए है. इसे भी पढ़ें -सर्दियों">https://lagatar.in/the-risk-of-heart-attack-and-heart-failure-is-high-in-winter-take-special-care-of-heart-like-this/">सर्दियोंमें हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर का खतरा ज्यादा, ऐसे रखें दिल का खास ख्याल
सरकार आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है
छात्रों ने कहा कि अगली बार पूरी तैयारी के साथ जेपीएससी भवन घेरेंगे . सरकार आंदोलन को कुचलने का के लिए प्रशासन का सहारा ले रही है. हमलोग इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. हमलोग हार नहीं मानेंगे. अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि यह लड़ाई महज सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की लड़ाई नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है यह आर-पार की लड़ाई है और यह छात्रों का आंदोलन है. इसे भी पढ़ें -सर्दियों">https://lagatar.in/the-risk-of-heart-attack-and-heart-failure-is-high-in-winter-take-special-care-of-heart-like-this/">सर्दियोंमें हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर का खतरा ज्यादा, ऐसे रखें दिल का खास ख्याल
क्या हैं पूरा मामला
बता दें कि 7 वीं जेपीएससी के पीटी की रिजल्ट में धांधली हुई है. रिजल्ट में लोहरदगा और साहेबगंज के सेंटरों में कई अभ्यर्थी सफल हो गये है. सफल अभ्यर्थी सीरियल नंबर पर परीक्षा हॉल में बैठे थे. एक सेंटर में एक कमरे में 20 छात्रों में 18 सफल घोषित हुए हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि बाकी दो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए थे.इन लगातार क्रमांक के अभ्यर्थियों के सफल होने पर उठ रहे सवाल
52342865, 52342866, 52342867, 52342868, 52342869, 52342870, 52342871, 52342874, 52342876, 52342878, 52342879, 52342880, 52342881, 52342883, 52342884, 52342885, 52342886, 52236876, 52236878, 52236879, 52236880, 52236881, 52236882, 52236884, 52236887, 52236888, 52236889, 52236890, 52236891, 52236892, 52236893, 52236894, 52236895, 52236896, 52236897, 52236898, 52236899, 52236900, 52236901, 52236902 इसे भी पढ़ें -15">https://lagatar.in/salukchapada-sub-health-center-got-a-doctor-after-15-years/">15साल बाद सालुकचपड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला डॉक्टर [wpse_comments_template]
Leave a Comment