Search

पीएम मोदी ने कूचबिहार हिंसा को दुखद बताया, कहा, बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देख कर दीदी और उनके गुंडे बौखला गये हैं

Kolkata :  प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल के सिलिगुड़ी में चुनावी रैली को संबोधित  करते हुए कूचबिहार हिंसा पर कहा कि  कूचबिहार में जो हुआ है, वो बहुत दुखद है.  जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके निधन पर दुख जताता हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. कहा कि बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देख कर दीदी और उनके गुंडों की बौखलाहट बेकाबू होती जा रही है.

चुनाव आयोग कूचबिहार हिंसा के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे

कुर्सी जाते देख, दीदी इस स्तर पर उतर आयी हैं.   पीएम न कहा कि मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि कूचबिहार में जो हुआ, उसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. बंगाल में दशकों से जिस तरह का राजनीतिक वातावरण बना दिया गया है, वो बदलने का समय आ गया है. अब तोलाबाज मुक्त बंगाल बनेगा। अब सिंडिकेट मुक्त बंगाल बनेगा. अब कटमनी मुक्त बंगाल बनेगा.  

लोगों को सुरक्षा बलों पर आक्रमण करने के लिए उकसाना गलत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीदी,  लोगों को सुरक्षा बलों पर आक्रमण करने के उकसाने के तरीके, चुनाव प्रक्रिया में रोड़े अटकाने के तरीके आपको नहीं बचा पायेंगे. आपके 10 साल के कुकर्मों से हिंसा अपकी रक्षा नहीं कर सकती है. यहां से निकली संतानों ने साहित्य से लेकर सेना तक, सभी को मजबूत किया है.

आज उन्हीं की प्रेरणा से बंगाल ने आशोल पॉरिबोर्तोन का नारा बुलंद किया है। जिस बंगाल को डर के, भय के, अत्याचार के, अन्याय के बोझ तले दीदी और उनके दल ने दबा रखा था, आज वो कह रहा है- आशोल पॉरिबोर्तोन.

 मैंने सोशल मीडिया में एक वीडियो देखा. उसमें दीदी के करीबी, बंगाल के पर्यटन मंत्री और यहां पास के ही विधायक, लोगों को धमका रहे हैं, उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को वोट दिया तो लोगों को उठाकर बाहर फेंक दिया जायेगा. ये भाषा, ऐसी धमकी आपको मंजूर है? बंगाल के लोग यहीं रहेंगे. अगर जाना ही है तो सरकार से आपको जाना होगा.

आज दीदी, चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं

आज दीदी, चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं.  केंद्रीय वाहिनी को गाली दे रही हैं. आज दीदी, EVM को गाली दे रही हैं. हालत तो ये है कि दीदी आज अपनी पार्टी के ही पोलिंग एजेंट्स को गाली देने लगी हैं. उन्होंने कहा कि दीदी इतनी हताश हो चुकी हैं कि वो बंगाल के मतदाताओं को बदनाम कर रही हैं. चुनाव में हार निश्चित देख दीदी अब अपने पुराने खेल पर उतर आयी हैं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp