Search

2021 में 12 फीसदी की दर से बढ़ेगी देश की इकोनॉमी : मूडीज

LagatarDesk : वित्त वर्ष 2021 में देश की इकोनॉमी में 12 फीसदी की दर से ग्रोथ देखने को मिल सकता है. रेटिंग एजेंसी मूडीज">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AE%E0%A5%82%E0%A4%A1%E0%A5%80%E0%A4%9C%E0%A4%BC">मूडीज

ने यह अनुमान किया है. मूडीज ने कहा कि पिछले साल 7.1 फीसदी की गिरावट थी. इसके बाद भारत की इकोनॉमी में सुधार आया है. इसे भी पढ़े :BDO">https://lagatar.in/bdo-insists-people-wear-masks-by-going-to-market-and-bank/39598/">BDO

ने बाजार और बैंक जाकर लोगों से मास्क पहनने पर दिया जोर

दिसंबर 2020 में 0.4 फीसदी रहा ग्रोथ

मूडीज एनालिटिक्स (Moody`s Analytics) ने शुक्रवार को कहा कि दिसंबर 2020 को खत्म तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 0.4 फीसदी रही. यह प्रदर्शन उम्मीद से कहीं बेहतर था. इससे पिछली तिमाही में इकोनॉमी में 7.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी थी. मूडीज ने कहा कि लॉकडाउन में अंकुशों के बाद देश और विदेश की मांग में सुधार आया है. भारत के विनिर्माण उत्पादन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इसे भी पढ़े :छिनतई">https://lagatar.in/criminal-of-the-gang-that-shot-inspector-was-shot-two-arrested/39597/">छिनतई

करने वाले गिरोह के अपराधी ने दारोगा को मारी थी गोली, दो गिरफ्तार

2021 में घरेलू मांग में होगा सुधार

मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि निजी खपत और गैर निवासी निवेश में अगले कुछ तिमाहियों में बढ़ोतरी का अनुमान है. जिससे 2021 में घरेलू मांग में सुधार होगा. मूडीज का अनुमान है कि 2021 के कैलेंडर साल में जीडीपी की वास्तविक वृद्धि दर 12 फीसदी रहेगी. इसे भी पढ़े :हाईकोर्ट">https://lagatar.in/the-high-court-ordered-the-vc-and-cs-of-seven-universities-to-appear/39602/">हाईकोर्ट

ने सातों विश्वविद्यालयों के VC और सीएस को दिया हाजिर होने का आदेश

नीतिगत दर चार फीसदी पर रहेगी स्थिर

मूडीज का यह भी अनुमान है कि इस साल नीतिगत दरों में कोई अतिरिक्त कटौती नहीं होगी. यह चार फीसदी पर ही स्थिर रहेगी. इसके साथ ही वित्त वर्ष 2021-22 के बजट से देश का राजकोषीय घाटा जीडीपी के करीब सात फीसदी पर पहुंच जायेगा. इसे भी पढ़े :RIL">https://lagatar.in/the-stock-market-became-strong-with-the-support-of-ril-sensex-closed-642-points-higher-nifty-at-14744/39608/">RIL

के सपोर्ट से शेयर बाजार हुआ मजबूत, सेंसेक्स 642 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 14744 पर

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेज हुई तो इकोनॉमी पर दिखेगा असर

2021 में महंगाई नियंत्रित तरीके से बढ़ेगी. हालांकि खाद्य वस्तुओं या ईंधन में महंगाई से परिवारों की खर्च पर असर पड़ेगा. इसके साथ ही यदि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर तेज होती है, तो इससे 2021 में सुधार के लिए जोखिम पैदा हो सकता है. इसे भी पढ़े :ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-said-leave-bjp-from-here-we-do-not-want-to-see-modis-face/39569/">ममता

बनर्जी ने कहा, बीजेपी को यहां से विदा कर दो,  हम मोदी का चेहरा नहीं देखना चाहते

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp