: अमेरिकन राइफल की तलाश में ऊपरघाट पहुंची गिरिडीह पुलिस, नक्सली जयराम बेसरा ने दी थी जानकारी
अपराधियों का पीछा करते हुए बाइक से पहुंच गए थे दरोगा
बता दें कि अपराधियों ने दरोगा को गोली तब मारी, जब अपराधियों को हथियार के साथ दबोचने के लिए वे अकेले ही अपराधियों का पीछा करते हुए बाइक से पहुंचे थे. दरोगा ने अपराधियों को देखकर रोका और अपराधियों से भिड़ गए. इसपर अपराधियों ने दरोगा पर हमला कर दिया. इस दौरान अपराधी दरोगा से धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे. इस बीच एक अपराधी ने अपने पास से पिस्टल निकाली और गोली मार दी. इससे दरोगा सुभाष लकड़ा घायल हो गए. उनके जांघ में गोली लग गई.गोली लगते ही अपराधी मौके से फरार हो गए. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-two-fraudsters-caught-in-the-name-of-polishing-jewelery-police-are-interrogating/39363/">जामताड़ा: आभूषण चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले दो पकड़ाये, पुलिस कर रही पूछताछ
अपराधी का पिस्टल की मैगजीन छीन लिया था
अपराधियों से भिड़ने के दौरान दरोगा ने साहस का परिचय देते हुए अपराधियों का डटकर सामना किया और उसके पिस्टल का एक मैगजीन छीन लिया. गोलीबारी की घटना से घायल दरोगा को आनन-फानन में इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल रेफर किया गया.़ इसे भी पढ़ें -ब्रांडेड">https://lagatar.in/up-to-10-increase-in-the-price-of-branded-clothes/39343/">ब्रांडेडकपड़ों की कीमतों पर 10 फीसदी तक हुई बढ़ोतरी
Leave a Comment