- संजीव विजयवर्गीय ने कहा, रिम्स और सदर अस्पताल की हालत काफी लचर, सरकार लगाए 15 दिनों का लॉकडाउन
- जरूरतमंदों के लिए 25 लाख के ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था और एक बड़े शवदाहगृह का रखेंगे प्रस्ताव
Ranchi : डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के चाचा राम अवतार विजयवर्गीय का कोविड के कारण निधन हो गया है.अपने चाचा के निधन से मर्मामत डिप्टी मेयर ने सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स और सदर की हालत काफी लचर है. चाचा के इलाज को लेकर उन्होंने राजधानी के तमाम अफसरों व प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन किसी ने उनका फोन कॉल नहीं उठाया न किसी ने मदद की.
स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि रविवार को सरकारी अस्पतालों में खासकर रिम्स में ना तो ऑक्सीजन सिलेंडर है न हीं मरीजों के लिए कोई मूलभूत सुविधा. हाल यह है कि रिम्स के बड़े पदाधिकारी जिनका नंबर रांची डीसी ने इमरजेंसी के लिए जारी किये थे, उन्होंने भी उनका फोन नहीं उठाया. मरीज को जब प्राइवेट हॉस्पिटल में रखने की मिन्नत कर रहे है तो वो भी फ़ोन उठाना बंद कर देते हैं. घर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई व्यवस्था नहीं है. मारवाड़ी सहायक समिति के सदस्यों की मदद से आनन-फानन में दो सिलेंडर उपलब्ध कराया गया. लेकिन हॉस्पिटल में जगह नहीं होने व इलाज में देरी की वजह उनके चाचा का निधन हो गया.
लोगों से अपील करते हुए डिप्टी मेयर ने कहा कि आज स्थिति काफी विकट है. कौन कब इस संक्रमण के चपेट में आ जाएगा, यह कहना मुश्किल है. क्योंकि संक्रमित होने पर न तो हॉस्पिटल में जगह मिलेगा न ही ऑक्सीजन. ऐसे में जरूरी है कि सभी लोग अपनी सुरक्षा स्वयं करें. जरूरत न हो तो घर से बिल्कुल न निकलें. अगर बीमारी का कोई लक्षण दिखता है तो तुरंत घर के लोगों से भी दूरी बना लें. डॉक्टर या जानकार लोग, जो भी सलाह दें, उसका पालन करें. मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें.
चाचा के निधन से मर्माहत डिप्टी मेयर ने कहा है कि सोमवार को निगम स्टैंडिंग समिति की बैठक होनी है, इसमें वे शहर में गैस द्वारा चलित शवदाहगृह का हरेक क्षेत्र में निर्माण एवं अपने नागरिक सुविधा मद से शहर के जरूरतमंदों के 25 लाख के ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था का प्रस्ताव रखेंगे, ताकि लोगों को इसका फायदा मिले. साथ ही निगम के सभी सदस्यों से अनुरोध कर शहर में एक बड़ा शवदाहगृह बनवाने का प्रस्ताव पास कर शीघ्र बनवाने की पहल के लिए भी अनुरोध करूंगा. डिप्टी मेयर ने कहा है कि इन चीजों की घोर कमी इस बार शहर को देखने को मिली है.
इसके साथ ही संजीव विजयवर्गीय ने राज्य सरकार से अनुरोध की है, कोरोना की भयावह स्तिथि को देखते हुए 15 दिनों का लॉकडाउन लगाया जाए, तभी चेन टूटेगी और कोरोना पर कंट्रोल पाया जा सकेगा.