बनर्जी ने कहा, बीजेपी को यहां से विदा कर दो, हम मोदी का चेहरा नहीं देखना चाहते
alt="" width="600" height="400" />
युवा खिलाड़ी के प्रतिभा को खत्म नहीं होने देगें- आजसू
आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि दिव्यांग क्रिकेटर बागेश त्रिपाठी के आर्थिक संकट की सूचना आजसू को मिला था. हमें यह जानकारी मिला था कि पैसे की तंगी के कारण दुबई शाहजहां में खेले जाने वाले क्रिकेट मैच में बागेश नहीं खेल पाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे सुप्रीमो सुदेश महतो खेल प्रेमी है और उनके ही निर्देश पर आज युवा क्रिकेटर को मदद किया गया है. आजसू पार्टी खिलाड़ी की प्रतिभा को खत्म नहीं होने देगा इसके लिए आजसू ने आगे आकर सहयोग किया है. इसे भी पढ़ें -डीलर">https://lagatar.in/villagers-angry-against-dealer-dc-complaining-of-mixing-urine-with-kerosene/39572/">डीलरके खिलाफ उबले ग्रामीण, डीसी से केरोसिन में पेशाब मिलाकर देने की शिकायत
आजसू के सहयोग से मिला हौसला, देश और झारखंड का नाम रोशन करूंगा
बागेश त्रिपाठी रांची के मारवाड़ी कॉलेज का छात्र है. बाएं हाथ से दिव्यांग बागेश के खेल का जुनून कम नहीं हुआ है. झारखंड का नाम रोशन करते हुए बागेश शारजाह में 5 अप्रैल से आयोजित दिव्यांग प्रीमियर लीग में दिल्ली चैलेंजर्स की टीम का हिस्सा है. बागेश ने कहा कि आजसू के द्वारा किए गए सहयोग से काफी खुशी मिली है. जो मदद आजसू ने किया है इससे मेरे हौसले को ताकत मिला है. मैं अपना पूरा प्रयास करूंगा कि दुबई में देश और झारखंड का नाम रौशन करें. इसे भी पढ़ें -बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-special-kovid-vaccination-camp-to-be-held-in-panchayats-from-tomorrow/39545/">बोकारो:कल से पंचायतों में लगेगा विशेष कोविड वैक्सीनेशन शिविर
Leave a Comment