Search

चक्रधरपुर के गुरुद्वारा में धूमधाम से मना गुरु नानक जी का प्रकाशोत्सव

Chakradharpur : चक्रधरपुर में गुरु सिंह सभा द्वारा शुक्रवार को श्री श्री गुरु नानक देव जी का 553वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर ज्ञानी गुरदीप सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और उसकी उपदेशों का बखान किया, जबकि रानीगंज से आए रागी जत्था और नेत्रहीन रविंद्र सिंह ने भजन प्रस्तुत किया. प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरमीत सिंह (सोनू) ने समुदाय को लंगर की सेवा दी. साथ ही निशान साहिब और कीर्तन पाठ की सेवा भी दी गई. [caption id="attachment_187845" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/CKP-SANGAT-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> गुरुद्वारा में उपस्थित श्रद्धालु.[/caption] इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalites-24-hour-bharat-bandh-will-start-from-12-oclock-tonight-police-high-alert/">किरीबुरु

: नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट
[caption id="attachment_187846" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/CKP-RAGI-1-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> गुरुद्वारा कीर्तन प्रस्तुत करते कलाकार.[/caption] समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए चक्रधरपुर के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक, भगेरिया फाउंडेशन के विनोद भगेरिया, जन कल्याण संगठन के सिद्धार्थ मोदक समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में गुरु सिंह सभा चक्रधरपुर के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष पप्पू छाबड़ा, रमेश छाबड़ा, रिक्की छाबड़ा, मनदीप सिंह, मनजीत रानी, करण सिंह, मनजोत कौर, प्रिंस सिंह, सोनू कौर, सोनू सिंह समेत पुरुष और स्त्री संगत उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp