Search

बोकारो में धूमधाम से मनाया गया प्रकृति का पर्व सरहुल का त्योहार

Boakaro: झारखंड का मशहूर पर्व सरहुल बोकारो में भी धूमधाम से मनाया गया. यह पर्व प्रकृति का पर्व है. सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने पारम्परिक तरीके से पर्व को मनाया. इस दौरान कोरोना पर आस्था और विश्वास भारी पड़ता दिखा. कोरोना के खतरा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सादगी से पर्व मनाने का निर्देश दिया था. लेकिन यहां लोगों को इसकी परवाह नहीं की. जबकि गांवों से आये श्रद्धालुओं ने सरकार के गाइड लाइन का पूरा ख्याल रखा.

इसे भी पढ़ें- दोपहर">https://lagatar.in/afternoon-news-diary-jharkhand-news-15-april-three-day-curfew-to-curb-the-corona-in-delhi-bangladeshs-objection-to-amit-shahs-statement-ambulance-rate-fixed-300-beds-will-be-built-in-khelgaon-cong/50286/">दोपहर

की न्यूज डायरी – jharkhand News |15 April | दिल्ली में कोरोना का कहर रोकने के लिये तीन दिन का कर्फ्यू | बंग्लादेश की अमित शाह के बयान पर आपत्ति| एंबुलेंस का रेट तय| खेलगांव में 300 बेड लगेगा | बंगाल में कांग्रेस प्रत्याशी की मौत, और भी 16 खबरें व कई वीडियो

`सावधानी में ही समझदारी है`

वहीं बोकारो के सेक्टर फोर बी के गुमला कॉलोनी में सरहुल पर पूजा अर्चना की गई. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गयीं. हलांकि उत्साह में थोड़ी सी कमी देखने को मिली. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना की कुछ लोगों को परवाह नहीं की.

इसे भी पढ़ें- सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-15april-jharkhand-news-3198-new-corona-positives-in-the-state-special-train-will-run-from-mumbai-and-surat-burn-the-girlfriend-alive-apart-from-the-weather-and-18-news-and-videos/50161/">सुबह

की न्यूज डायरी |15April| झारखंड न्यूज| राज्य में मिले 3198 नये कोरोना पोजिटिव, मुंबई व सूरत से चलेगी स्पेशल ट्रेन, प्रेमिका को जिंदा जलाया, इसके अलावा मौसम का हाल और 18 खबरें व वीडियो

देखें वीडियो-

Follow us on WhatsApp