Boakaro: झारखंड का मशहूर पर्व सरहुल बोकारो में भी धूमधाम से मनाया गया. यह पर्व प्रकृति का पर्व है. सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने पारम्परिक तरीके से पर्व को मनाया. इस दौरान कोरोना पर आस्था और विश्वास भारी पड़ता दिखा. कोरोना के खतरा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सादगी से पर्व मनाने का निर्देश दिया था. लेकिन यहां लोगों को इसकी परवाह नहीं की. जबकि गांवों से आये श्रद्धालुओं ने सरकार के गाइड लाइन का पूरा ख्याल रखा.
‘सावधानी में ही समझदारी है’
वहीं बोकारो के सेक्टर फोर बी के गुमला कॉलोनी में सरहुल पर पूजा अर्चना की गई. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गयीं. हलांकि उत्साह में थोड़ी सी कमी देखने को मिली. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना की कुछ लोगों को परवाह नहीं की.
देखें वीडियो-