स्पेशल: ये बच्चे खुद देख नहीं पाते, लेकिन दुनिया को दिखायेंगे अपना हुनर
सर्द हवा के सामने धूप बेअसर
सर्द हवा के थपेड़ों के कारण दिन में खिली धूप भी बेअसर साबित होने लगी है. यही कारण है कि दिन में अच्छी धूप होने के बावजूद अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे है. पिछले 24 घंटों के दौरान रांची का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा. यह तापमान भी सामान्य से नीचे है. इसके अलावा जमशेदपुर, डालटेनगंज, बोकारो, चाईबासा की अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे चल रही हैं. इसे भी पढ़ें- फूड">https://lagatar.in/eat-these-things-to-avoid-food-poisoning/10788/">फूडपॉइजनिंग से बचने के लिए करें इन चीजों का सेवन
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक राज्य में चाईबासा का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो अन्य सभी जिलों की तुलना में सबसे अधिक है. राज्य में ठंड और बढ़ने की आशंका जाहिर की गई है. मौसम विभाग रांची के अनुसार देश के उत्तरी भागों में मौसम साफ है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से नॉर्थवेस्ट की हवाए सीधे झारखंड आ रही है. इससे तापमान में और अधिक गिरावट आने के आसार बन गए हैं. मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में शनिवार को गिरिडीह. पलामू और बोकारो समेत उत्तर के सभी जिलों में कुहासा और कनकनी और बढ़ सकती है. ऐसी स्थिति में ठंड से राहत मिलने की संभावना फिलहाल कम है इसे भी पढ़ें- कैरीमिनाटी">https://lagatar.in/cariminatis-big-screen-journey-from-the-world-of-youtube/10833/">कैरीमिनाटीका यू-ट्यूब की दुनिया से बड़े पर्दे का सफर