Search

नवरात्रि के पहले दिन दिखा कोरोना का असर, भक्तों की भीड़ में आयी कमी

Dhanbad: कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर नवरात्रि के पहले दिन से ही दिखने लगा है. साथ ही राज्य सरकार की ओर से दिये गये दिशा निर्देशों की वजह से कई मंदिरों और धार्मिक स्थलों में भक्तों की भीड़ में कमी देखने को मिल रही है.

कोरोना गाइडलाइन के कारण बंद है मंदिर के पट

जिले के प्रसिद्ध जोड़ा फाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर में चैत्री नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी गई. मंदिर प्रांगण के दुकानदारों ने बताया कि पहले नवरात्रि के दौरान सुबह 3 बजे से भक्तों की भीड़ जुट जाती थी. वहीं इस बार भक्तों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही है. इस बार दुकानदार ने बताया कि एक तो कोरोना का खतरा और दूसरे सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के कारण मंदिर के पट बंद कर दिये गये हैं. जो श्रद्धालुओं के भीड़ में कमी की वजह बना है. ज्यादातर लोग अपने घरों में ही पूजा कर रहे हैं.

ऐसे में दुकानदारों ने कई तरह की समस्याएं को बताते हुए कहा कि अगर यही स्थिति बरकरार रही तो पूरे देश में भूखमरी और बदहाली की स्थिति आ जायेगी. रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले सामानों की बिक्री और खरीदारी बंद हो रही है. इसके वजह से दैनिक मजदूरी करने वालों के सामने जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गई है.

छोटे दुकानदारों को हो रहा है नुकसान

मालूम हो कि धनबाद के जोड़ा फाटक स्थित शक्ति मंदिर में नवरात्रि के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र होते थे. परंतु इस बार कोरोना के खतरे को देखते हुए श्रद्धालु मंदिरों पर इक्कठ्ठा नहीं हो रहे है. इससे मंदिर के आसपास के दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा है.

Follow us on WhatsApp