Search

15वें वित्त आयोग की राशि से गली-मोहल्ले में होगा काम, मोरहाबादी मैदान के पुनर्विकास का काम रोकें : मेयर

Ranchi: मोरहाबादी मैदान के पुनर्विकास कार्य के तहत मैदान के चारों ओर लैंडस्केपिंग व Paver Block लगाने से संबंधित कार्य योजना पर मेयर आशा लकड़ा ने रोक लगा दी है. यह काम 15वें वित्त आयोग के अधीन किया जाना है. मेयर का कहना है कि यह काम पथ निर्माण विभाग के अधीन है. जबकि 15 वें वित्त आयोग के तहत आवंटित राशि से निगम को अपने क्षेत्र में विकास काम करना है.
बता दें कि दरअसल 26 मार्च को नगर विकास विभाग ने पत्र के माध्यम से रांची नगर निगम को निर्देश दिया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 15वें वित्त आयोग के तहत आवंटित राशि से मोरहाबादी मैदान के पुनर्विकास के तहत कैंपस लैंडस्केपिंग और पेवर ब्लॉक कार्य कराएं. इस कार्य के लिए नगर विकास विभाग ने 4,39,25,100 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान कर दी है. मेयर ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार को पत्र लिखकर संबंधित कार्य योजना पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया है.

मेयर ने 19 मार्च की बैठक में लिये गये फैसले का दिया हवाला

आशा लकड़ा ने कहा है कि 19 मार्च को स्थाई समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि 15वें वित्त आयोग से आवंटित 20 करोड़ की राशि से (पथ निर्माण विभाग के अधीन सड़कों को छोड़कर) निगम अधीन आने वाले 53 वार्ड के गली-मोहल्लों में आवश्यकतानुसार Paver Block से सड़क का निर्माण कराया जाएगा. निगम के चीफ इंजीनियर ने वार्डों के गली-मोहल्लों में Paver Block से सड़क निर्माण कराने की कार्य योजना पर तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान कर चुके हैं.

उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में वार्ड स्तर पर गली-मोहल्लों में पीसीसी सड़क की जगह Paver Block का उपयोग कर सड़क निर्माण कराने की योजना पर सहमति प्रदान की थी. Paver Block से गली-मोहल्लों में सड़क निर्माण कराने की योजना के पीछे उद्देश्य यह था कि शहरी क्षेत्र में दिनोंदिन भूगर्भ जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है. Paver Block से निर्मित गली-मोहल्लों की सड़कें रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना का काम करेगी.

रघुवर सरकार में बनी थी मोरहाबादी में नाइट मार्केट शुरू करने की योजना

मेयर ने बताया कि रघुवर सरकार में शहर की मुख्य सड़कों के किनारे Paver Block से सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूर्व में पथ निर्माण विभाग ने ही कराया है. इसके अलावा रघुवर सरकार में मोरहाबादी मैदान समेत आसपास के क्षेत्रों को Times Square की तर्ज पर विकसित कर नाइट मार्केट लगाने की योजना तैयार की गई थी. इस कार्य योजना के तहत प्रथम चरण में JUIDCO के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया पूरा कर मोरहाबादी मैदान में एलईडी स्क्रीन व फ्लड लाइट आदि लगाए गए.
दूसरे चरण की योजना के तहत JUIDCO के माध्यम से मोरहाबादी मैदान को विकसित करने के लिए लैंडस्केपिंग, ग्रास लगाने, Paver Block से मैदान के चारों ओर मॉर्निंग वाकर्स के लिए पाथ-वे का निर्माण व नाइट मार्केट के लिए 150 दुकानों का निर्माण के लिए डीपीआर भी तैयार किया था. इसलिए पूर्व में लिए गए निर्णय के तहत मोरहाबादी मैदान के पुनर्विकास से संबंधित कार्य निगम के माध्यम से कराना नियम संगत नहीं है. 15वें वित्त आयोग के तहत आवंटित राशि से 53 वार्डों में आवश्यकतानुसार Paver Block से गली-मोहल्लों में सड़क का निर्माण कराया जाना है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp