Search

युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप, केस दर्ज

पड़ोस का युवक शादी का झांसा देकर महीनों करता रहा यौन शोषण, अब परिवार समेत फरार

Dhanbad: कोयलांचल धनबाद में नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़ित आठ महीने की गर्भवती है. उसके परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसे लेकर को लेकर महिला थाना गए. जहां किसी वजह से उनकी शिकायत नहीं सुनी गई. इसके बाद वे झरिया थाना पहुंचे. यहां भी थाना प्रभारी के ना रहने का हवाला देकर बाद में आने को कहा गया.

परिवार समेत आरोपी युवक फरार

लड़की ने बताया की पड़ोस में रहने वाले युवक राहुल ने पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया. फिर शादी का झांसा देकर कई महीनों तक यौन शोषण करता रहा. इस बीच लड़की गर्भवती हो गई. इसके बाद भी कई महीने तक यौन शोषण का सिलसिला चलता रहा. पीड़िता ने बताया कि राहुल के साथ दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन जैसे ही राहुल को पता चला कि वो गर्भवती हो चुकी है तो राहुल ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद राहुल अपने परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो गया.

लड़की का घर से निकला दुस्वार

पीड़िता ने यह भी कहा कि फिलहाल उसका और उसके घरवालों का घर से निकलना दुस्वार हो गया है. समाज में लोग उन्हें गलत नजर देख रहे हैं. वहीं लड़की ने आगे कहा कि पुलिस हमें जल्द न्याय दिलाये. क्योंकि वह 8 महीने की गर्भवती है. लड़की ने कहा कि अगर उसे जल्द न्याय नहीं मिला तो बच्चे को जन्म देकर उसका भरण पोषण करने में भारी परेशानी होगी.

फिलहाल पीड़िता और उसकी मां ने धनबाद के महिला थाने में लिखित आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

Follow us on WhatsApp