Search

प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी मुख्यमंत्री से की मिनी लॉकडाउन और रोस्टर ड्यूटी की मांग

Ranchi : राज्य में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैलता जा रहा है. सरकारी विभागों में संक्रमित मरीजों की लगातार मिल रहे ग्राफ को देखते ही अब मिनी लॉकडाउन और रोस्टर ड्यूटी की मांग उठने लगी है. शुक्रवार सुबह तक झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने मुख्यमंत्री से इस बाबत मांग की थी. अब इस कड़ी में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जुड़ गया है.

संघ ने राज्य में कोविड-19 विभीषिका के मद्देनजर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिली लॉकडाउन एवं विद्यालय में रोस्टर ड्यूटी की मांग की है. इस बाबत संघ ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है. पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से कई शिक्षककर्मी संक्रमण ग्रस्त हैं.

कई जिलों में शिक्षक-कर्मियों की संक्रमण से मौत की भी खबर आई है

संघ ने कहा है कि कई जिलों में शिक्षक-कर्मियों की संक्रमण से मौत की भी खबर सामने आ गई है. ऐसे में संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री से कठोर कदम उठाने की अपेक्षा संघ के सदस्यों ने की है. शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से आगामी 18 अप्रैल से 7 दिनों के मिनी लॉकडाउन की मांग की है. साथ ही लॉकडाउन अवधि में शिक्षकों के लिए रोस्टर अनुसार उपस्थिति की व्यवस्था करने की मांग की गई है.

बता दें कि सचिवालय सेवा संघ ने झारखंड में मिनी लॉक डाउन की मांग की है. उन्होंने साफ कहा है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वो सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे. हालांकि उनकी मांग के पहले ही राज्य सरकार की तरफ से सचिवालय में अब रोस्टर के मुताबिक काम करने का निर्देश दिया जा चुका था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp