टाटा समूह से खफा सत्ताधारी झामुमो करेगी 20 दिनों बाद आर्थिक नाकेबंदी

Jamshedpur : टाटा समूह की कंपनियों का मुख्यालय पुणे शिफ्ट किए जाने और स्थानीय कंपनियों में आदिवासी-मूलवासी को रोजगार में प्राथमिकता नहीं देने से सत्ताधारी झामुमो नाराज है. इसके खिलाफ 17 नवम्बर को पार्टी ने कोल्हान में 12 घंटे का गेट जाम आंदोलन किया. गुरुवार को कोल्हान के विधायकों ने बैठक कर मांग नहीं माने जाने पर आर्थिक नाकेबंदी करने की घोषणा की. जमशेदपुर निर्मल भवन में पार्टी के कोल्हान प्रमंडल के विधायकों की मंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन की घोषणा की गई. हालांकि इसकी तिथि की घोषणा नहीं की. बैठक के बाद मिडीयाकर्मियों को संबोधित करते हुए विधायक सह पूर्वी सिंहभूम जिला झामुमो अध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि टाटा स्टील अपने समूह की दो कंपनियों का मुख्यालय महाराष्ट्र शिफ्ट कर रही है. ऐसे में झारखंड में बसी कंपनी में महाराष्ट्र का कानून लागू हो जाएगा. यहां के छोटे से छोटे कानूनी मामले महाराष्ट्र के न्यायाधिकार में आएंगे. इससे कामगारों को काफी मुशकिल होगी. इस मामले को लेकर पार्टी सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी.
Leave a Comment