LagatarDesk : भारत में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. देश में हर दिन तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं मौत का आंकड़ा भी 4 हजार के करीब है. WHO">https://www.who.int/">WHO
के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने कहा कि भारत की कोविड-19 स्थिति काफी चिंतित कर रही है. टेड्रोस ने कहा कि भारत के कई राज्यों में कोरोना के मामले काफी चिंताजनक है. हर दिन कई लोग हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे हैं. वहीं कोरोना से लगातार लोगों की मौत हो रही है.
वैक्सीन की सप्लाई देश के लिए बड़ी चुनौती
घेब्रेसियस ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए WHO भारत की मदद कर रहा है. भारत के लिए WHO ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क और अन्य चिकित्सा सामग्री की भी आपूर्ति कर रहा है. टेड्रोस अदनोम ने वैक्सीन को लेकर भी काफी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में वैक्सीन की सप्लाई बड़ी चुनौती है.
महामारी का दूसरा साल ज्यादा खतरनाक
कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए टेड्रोस ने कहा कि महामारी का दूसरा साल दुनिया के लिए पहले साल के मुकाबले अधिक घातक होगा. 2020 की तुलना में 2021 में कोरोना महामारी भारत के लिए ज्यादा खतरनाक है. टेड्रोस ने कहा कि नेपाल, श्रीलंका, वेतनाम, कंबोडिया, थाइलैड और इजिप्ट आदि देशों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल जितनी मौतें हुई थीं, उसकी तुलना में इस साल स्थिति और खराब होती दिख सकती है.
24 घंटे में मिले 3 लाख से अधिक कोरोना मरीज
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन मौत का ग्राफ काफी चिंतित करने वाला है. देश में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
चार हजार लोगों की कोरोना से मौत हो रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,26,098 मामले सामने आये हैं. भारत में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 2,43,72,907 पहुंच गया है. शुक्रवार को देश में 3,879 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. इससे देश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,66,207 हो गया है.