मोदी ने फिर एक बार सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलायी है. सूत्रों के अनुसार यह बैठक 8 अप्रैल को हो सकती है. यह बैठक 11 बजे से होगी. प्रधानमंत्री इस दौरान मुख्यमंत्रियों से कोरोना के प्रभावी प्रबंधन और वैक्सीनेशन पर चर्चा करेंगे. सूत्रों ने बताया कि इसमें कोरोना पर काबू पाने के उपायों पर राज्यों से सुझाव लिये जायेंगे. कुछ इलाकों में लॉकडाउन लागू करने पर भी चर्चा हो सकती है. इसे भी पढ़ें : कोयला">https://english.lagatar.in/ed-attaches-assets-worth-166-crore-to-anup-manjhi-alias-lala-the-kingpin-of-the-coal-scam/45753/">कोयला
घोटाले के किंगपिन अनूप मांझी उर्फ लाला पर ईडी का शिकंजा, 165.88 करोड़ की संपत्ति अटैच
17 मार्च को भी मुख्यमंत्रियों संग बैठक की थी मोदी ने
इससे पहले पीएम मोदी ने 17 मार्च को भी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. इससे पूर्व भी कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर इस वैश्विक महामारी की रोकथाम की रणनीति बना चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 8 अप्रैल को होने वाली बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों उनके राज्यों के हालात के बारे में जानकारी लेने के साथ सुझाव भी लिये जायेंगे.कई राज्यों में पहले से ही लागू है आंशिक लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य पहले से ही आंशिक लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगा चुके हैं. महाराष्ट्र ने सोमवार से नाइट कर्फ्यू से लेकर वीकेंड लॉकडाउन जैसी कई पाबंदियां लागू की हैं. महाराष्ट्र कोरोना की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है.नये मामलों में से 81.90 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र से
गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते से देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,03,558 नये मामलों में से 81.90 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र से हैं. वहीं छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब में भी संक्रमण के मामलों में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि बताया कि केवल महाराष्ट्र में ही एक दिन में सर्वाधिक 57,074 नये मामले सामने आये. यह देश में मिले कुल मामलों का 55.11 प्रतिशत है. छत्तीसगढ़ में 5,250 और कर्नाटक में 4,553 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. https://english.lagatar.in/people-angry-over-delay-in-taking-samples-for-kovid-investigation-created-ruckus-at-rims-trauma-center/45727/https://english.lagatar.in/railway-alert-on-maintenance-of-isolation-coaches-all-60-coaches-will-be-up-to-date/45744/
https://english.lagatar.in/case-of-cancellation-of-land-of-nishikant-dubeys-wife-high-court-seeks-response-from-deoghar-dc-and-revenue-secretary/45741/
https://english.lagatar.in/ed-attaches-assets-worth-166-crore-to-anup-manjhi-alias-lala-the-kingpin-of-the-coal-scam/45753/
Leave a Comment