5 दिन गिरावट देखने को मिली थी. आज सरकारी बैंक के शेयरों, फाइनेंस और मेटल शेयरों में तेजी देखी गयी. रियल्टी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. इसे भी पढ़े :तंगी">https://lagatar.in/the-divyang-cricketer-who-is-struggling-with-tightness-got-help-freshly-taken-flight-will-show-in-dubai/39536/">तंगी
से जूझ रहे दिव्यांग क्रिकेटर को जैसे मिली मदद, हौसले ने ली उड़ान, दुबई में दिखाएंगे जलवे
RIL के शेयरों में रहा उछाल
फिलहाल सेंसेक्स 642 अंकों की तेजी के साथ 49,858 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 186 अंक मजबूत होकर 14744 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में RIL,">http://www.ril.com/">RIL,एचयूएल, एनटीपीसी जैसे दिग्गज शेयरों में भारी उछाल देखने को मिली. हालांकि एल एंड टी और टेक महिंद्रा आज के टॉप लूजर की लिस्ट में रहे. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजार भी लुढ़का है. इसे भी पढ़े :कहीं">https://lagatar.in/is-there-anyone-else-using-your-aadhaar-card-check-history-of-last-6-months/39576/">कहीं
आपके आधार कार्ड को कोई और तो नहीं कर रहा इस्तेमाल, चेक करें पिछले 6 महीने की हिस्ट्री
ये हैं टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
शुक्रवार को लॉर्जकैप शेयरों में लिवाली की स्थिति देखने को मिली. आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 24 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं 6 शेयर लाल निशआन पर रहें. आरआईएल, एचयूएल, एनटीपीसी, पावरग्रिड, ITC, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस और एसबीआई आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें. वहीं एलएंडटी, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, टाइटन, मारुति और बजाज फिनसर्व आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहें. इसे भी पढ़े :चालू">https://lagatar.in/badal-patralek-was-seen-sleeping-in-the-current-house-the-associate-minister-was-uncomfortable/39558/">चालूसदन में सोते दिखे बादल पत्रलेख, सहयोगी मंत्री दिखे असहज, झकझोर कर जगाया
पांच दिनों में निवेशकों के डूबे 8 लाख करोड़
इसके पहले भी बाजार में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार5 दिनों से गिरावट देखने को मिली थी. पांच दिनों में सेंसेक्स में 2000 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी. आज BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 201.22 लाख करोड़ रुपये रह गया. गुरुवार को निवेशकों के 2.36 लाख करोड़ डूब गये. वहीं पिछले पांच दिनों में निवेशकों के करीब 8 लाख करोड़ रुपये डूब गये. 17 मार्च को BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 203.71 लाख करोड़ है. जो 10 मार्च को 209.26 लाख करोड़ रुपये था. इसे भी पढ़े :पाकुड़">https://lagatar.in/stone-supply-from-pakur-disrupted-due-to-corona-construction-work-of-worlds-highest-bridge-affected/39544/">पाकुड़
से पत्थर की आपूर्ति कोरोना के कारण बाधित, विश्व के सबसे ऊंचे ब्रिज का निर्माण कार्य प्रभावित
Leave a Comment