LagatarDesk : शेयर बाजार मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. आज के कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स आज लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स करीब 0.10 फीसदी और निफ्टी 0.07 फीसदी की गिरावट रही. आज के कारोबार में सेंसेक्स 52.94 अंक लुढ़क कर 52,275.57 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 11.55 अंक की गिरावट के साथ 15,740.10 पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़े : 5">https://lagatar.in/5-lakh-students-are-waiting-for-j-tet-government-should-decide-soon-raghuvar/84579/">5
लाख स्टूडेंट्स कर रहे J-TET का इंतजार, जल्द फैसला ले सरकार- रघुवर
टेक महिंद्रा रहे आज के टॉप गेनर
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 14 शेयर हरे निशान पर हैं. वहीं 16 शेयर लाल निशान पर बंद हुआ. टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 2.53 फीसदी की तेजी देखी गयी. इसके अलावा भारती एयरटेल में 1.91 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.83 फीसदी और इंफोसिस में 1.68 फीसदी की तेजी देखी गया. दूसरी ओर एसबीआई के शेयरों में सबसे अधिक 1.21 फीसदी की गिरावट देखी गयी. इसके अलावा एचडीएफसी में 1.18 फीसदी, कोटक बैंक में 1.11 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 1.01 फीसदी और पावरग्रिड में 0.93 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी.
इसे भी पढ़े : JTDC">https://lagatar.in/petition-in-high-court-against-gm-of-jtdc-alok-prasad-demand-for-investigation-of-property-including-degree-and-promotion/84561/">JTDC
के जीएम आलोक प्रसाद के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, डिग्री और प्रोन्नति समेत संपत्ति की जांच की मांग
निफ्टी के टाटा मोटर्स के शेयरों में रही 3.18 फीसदी तेजी
निफ्टी 50 के 27 शेयर आज हरे निशान पर बंद हुआ. जबकि 22 शेयर लाल निशान पर समाप्त हुआ. टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक 3.18 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा टेक महिंद्रा में 2.28 फीसदी और भारती एयरटेल में 2.06 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी. वहीं हिंडाल्को में 1.77 फीसदी, टाटा स्टील में 1.66 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.31 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
इसे भी पढ़े : खास">https://lagatar.in/lalus-74th-birthday-will-be-special-know-what-is-the-preparation-of-rjd/84540/">खास
होगा लालू का 74वां जन्मदिन, जानें क्या है RJD की तैयारी
मजबूती के साथ खुला था शेयर बाजार
शेयर बाजार आज हरे निशान पर खुला था. सेंसेक्स और निफ्टी">https://www.nseindia.com/">निफ्टी
दोनों इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली थी. सेंसेक्स 12.72 अंकों की बढ़त के साथ 52,341.23 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 2.20 अंकों की तेजी के साथ 15,753.85 के स्तर पर शुरू हुआ था. हालांकि थोड़ी देर के बाद ही सेंसेक्स 153.14 अंक टूटकर 52,175 के स्तर पर पहुंच गया था. जबकि 57.75 अंकों की गिरावट के साथ 15,693 पर आ गया था.