LagatarDesk : मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज थोड़ी तेजी देखी गयी. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर रहें. लेकिन इंट्राडे में निवेशकों ने काफी सतर्क होकर कारोबार करते दिखे. आज पूरे दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शेयर बाजार की शुरूआत थोड़ी फ्लैट हुई थी. हालांकि बाद में अच्छी तेजी देखी गयी. दोपहर तक शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं कारोबार के अंत में दोनों इंडेक्स हल्की मजबूती के साथ बंद हुए. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स 42 अंकों की तेजी के साथ 49201 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 46 अंक उछलकर 14684 के स्तर पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़े :रामगढ़: अधिवक्ता अजय महतो के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम
सोमवार को इंट्राडे पर शेयर बाजार में भारी गिरावट
इसके पहले सोमवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. इंट्राडे में सेंसेक्स में करीब 1400 लुढ़का था. वहीं सेंसेक्स 871 अंकों की गिरावट के साथ 49159 के स्तर पर बंद हुआ था.
कोरोना ने बढ़ायी निवेशकों की चिंता
देश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रहा है. कोरोना का दूसरा लहर व्यापक रुप ले रहा है. रविवार को पहली बार भारत में 1 लाख से ज्यादा नये मरीज मिले थे. वहीं सोमवार को भी करीब 1 लाख नये मरीज पाये गये. इसके कारण निवेशकों की चिंता काफी बढ़ गयी है.
इसे भी पढ़े :ममता ने मुस्लिमों को भाजपा का खौफ दिखाया, तो मोदी ने कहा, हिंदुओं को एकजुट होने की अपील करते, तो EC नोटिस दे देता
एशियन पेंट्स और सनफार्मा टॉप गेनर
कारोबार में फार्मा, मेटल और एफएमसीजी सेक्टर में खरीदारी से बाजार को काफी सपोर्ट मिला है. हालांकि बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव की स्थिति देखने को मिली. एशियन पेंट्स और सनफार्मा आज के टॉप गेनर्स रहे. जबकि पावरग्रिड और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स की लिस्ट में रहें.
अमेरिकी बाजार में भारी उछाल
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अच्छे आर्थिक आकंड़े और तेज इकोनॉमिक रिकवरी की उम्मीद से अमेरिकी बाजारों में भारी उछाल देखने को मिला. सोमवार को भी अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. डाउ और एस एंड पी 500 सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला.
इसे भी पढ़े :क्या किसान सही में अराजकता की साजिश कर रहे हैं?
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गयी. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. जबकि 13 शेयर लाल निशान पर रहें. एशियन पेंट्स, एचयूएल, एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज, नेस्ले इंडिया, M&M और एयरटेल आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें. जबकि पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहें.
https://english.lagatar.in/dhanbad-event-organized-on-bjps-foundation-day-in-the-party-office/46054/
https://english.lagatar.in/action-taken-on-withdrawal-of-excess-amount-in-mnrega-clarification-sought-from-bdo/46045/
https://english.lagatar.in/got-no-job-cheating-with-105-displaced-who-gave-more-than-15-acres-of-land-to-sail/46049/
https://english.lagatar.in/dc-inspects-covid-care-center-directs-to-run-vaccination-campaign-on-7-8-april/46080/