LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार हल्की मजबूती के साथ बंद हुआ. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर समाप्त हुआ. सेंसेक्स 4.89 अंकों की तेजी के साथ 55,949 के लेवल पर समाप्त हुआ. वहीं निफ्टी भी 2.25 अंकों की तेजी के साथ 16,637 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि शेयर बाजार की शुरुआत भी हल्की मजबूती के साथ हुई थी. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 81.78 अंकों की तेजी के साथ 56,025 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी भी 26.25 अंकों की बढ़त के साथ 16660 के स्तर पर शुरू हुआ था.
रिलायंस के शेयरों में सबसे अधिक उछाल
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 14 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. जबकि 16 शेयर लाल निशान पर समाप्त हुए. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड रिलायंस के शेयरों में सबसे अधिक 1.29 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा एम एंड के शेयरों में 1.29 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.17 फीसदी, आईसीआईसीआई क में 1.09 फीसदी और एक्सिस बैंक में 0.98 फीसदी का उछाल देखने को मिला.
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे अधिक 4.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा मारुति के शेयरों में 1.59 फीसदी, पावर ग्रिड में 1.34 फीसदी, एसबीआई में 1.30 फीसदी और टाटा स्टील में 1.14 फीसदी की गिरावट नजर आयी. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में रिलायंस, एम एंड एम, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में भारती एयरटेल, मारुति, पावर ग्रिड, एसबीआई और टाटा स्टील के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़े : JBVNL का घाटा कम करने की पहल: राज्य के फीडरों और ट्रांसफॉर्मरों में लगेंगे मीटर, 358 करोड़ होंगे खर्च
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एचयूएल, नेस्ले, बजाज फिनसर्व और टीसीएस के शेयर बढ़त पर बंद हुए. इसके अलावा कोटक महिंद्रा, लारसन एंड टूब्रो, बजाज ऑटो, एचडीएफसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला. दूसरी ओर सनफार्मा, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा और आईटीसी के शेयर टूटकर समार्त हुआ. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली.
इसे भी पढ़े : बोकारो : सुधा दूध में गड़बड़ी की शिकायत, लोगों में रोष
[wpse_comments_template]