: सोमवार की रात हुए गोली कांड का तार धनबाद से जुड़ रहा
एल">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8%E0%A4%A8_%E0%A4%8F%E0%A4%82%E0%A4%A1_%E0%A4%9F%E0%A5%82%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%8B">एल
एंड टी और टेक महिंद्रा टॉप गेनर
फिलहाल सेंसेक्स 40 अंकों की तेजी के साथ 50406 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 10 अंक मजबूत होकर 14920 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके पहले सप्ताह के पहले दोनों दिन बाजार पर काफी दबाव देखने को मिला था. आज के कारोबार में आइटी और एफएमसीजी शेयरों में कुछ खरीदारी देखी जा रही है. लेकिन बैंक और मेटल शेयरों पर काफी दबाव देखने को मिल रहा है. एल एंड टी और टेक महिंद्रा आज के टॉप गेनर की लिस्ट में नजर आ रहे हैं. वहीं कोटक बैंक और एशियन पेंट्स आज के टॉप लूजर्स की सूची में हैं. इसे भी पढ़े :भारत">https://lagatar.in/indias-export-business-improves-exports-up-17-percent-in-march/38485/">भारतके निर्यात कारोबार में सुधार, मार्च में 17 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट
एशियाई बाजारों में बिकवाली
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो यूएस फेड के फैसले के पहले अमेरिकी बाजारों में सुस्ती देखी जा रही है. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी बिकवाली की स्थिति बनी हुई है. इसे भी पढ़े :चैंबर">https://lagatar.in/discussion-about-corona-in-the-meeting-of-the-executive-committee-of-the-chamber-of-commerce/38477/">चैंबरऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी समिति बैठक में कोरोना को लेकर हुई चर्चा
ये हैं टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 13 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं 17 शेयर लाल निशान पर हैं. एलएंडटी, टेक महिंद्रा, आईटीसी, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हैं. इसे भी पढ़े :डीसी">https://lagatar.in/dc-chitra-ranjan-instructs-officers-to-focus-on-admissions-under-rte/38480/">डीसीछवि रंजन ने आरटीई के तहत अधिकारियों को एडमिशन पर फोकस करने का दिया निर्देश
लाल निशान पर बाजार हुआ था बंद
मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी देखने को मिली थी. लेकिन कारोबार के अंत में शेयर बाजार में गिरावट देखी गयी थी. मंगलवार को सेंसेक्स 31 अंकों की गिरावट के साथ 50364 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 19 अंक लुढ़ककर 14910 के स्तर पर समाप्त हुआ. इसे भी पढ़े :">https://lagatar.in/west-bengal-ticket-sharing-in-bjp-stone-pelting-lathicharge-of-police-leaders-summoned-delhi-today-meeting/38478/">पश्चिम बंगाल : टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में सिरफुटव्वल, पत्थरबाजी, लाठीचार्ज, नेता दिल्ली तलब, आज बैठक
Leave a Comment