LagatarDesk : साल 2022 के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 59500 और निफ्टी 17700 के करीब पहुंच गया है. सेंसेक्स 128.77 अंकों की बढ़त के साथ 59311.99 के लेवल पर शुरू हुआ. जबकि निफ्टी 41.85 अंकों की मजबूती के साथ 17667.55 के स्तर पर खुला.
लार्जकैप शेयरों में शानदार तेजी
आज के कारोबार में लार्जकैप शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स आधा फीसदी से ज्याद मजबूत हुआ है. वहीं बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़े : हजारीबाग : RTPCR सेंटर पिछले 1 माह से बंद, आखिर कैसे होगी कोरोना की जांच?
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
कारोबार शुरू होने के थोड़े देर के बाद सेंसेक्स 227.57 अंकों की तेजी के साथ 59410.79 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 66.35 अंकों के उछाल के साथ 17692.05 के लेवल पर आ गया. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एनटीपीसी, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो और सनफार्मा के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़े : आरबीआई ने ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट्स को दी मंजूरी, अब बिना इंटरनेट और नेटवर्क के ग्राहक कर सकेंगे भुगतान
एनटीपीसी के शेयरों में 2.38 फीसदी की बढ़त
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 22 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 8 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक 2.38 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि एचसीएल टेक के शेयरों में 1.23 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
इसे भी पढ़े : दिल्ली के सीएम केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, घर में हुए आइसोलेट
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त और गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, रिलायंस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और टीसीएस के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, लारसन एंज टूब्रो, नेस्ले, टाइटन इंड, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी और एचयूएल के शेयरों में मजबूती नजर आ रही है. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और एचयूएल के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
इसे भी पढ़े : पटना में कोरोना विस्फोट, नालंदा मेडिकल कॉलेज के 84 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
सेंसेक्स 929 अंकों के उछाल के साथ हुआ था बंद
साल 2022 के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला था. सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा तक उछला. हालांकि कारोबार समाप्त होने पर सेंसेक्स 929 अंकों की तेजी के साथ 59183 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 271 अंकों के उछाल के साथ 17625 के स्तर पर बंद हुआ था.
Leave a Reply