Search

शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला,सेंसेक्स 350 अंक लुढ़का, निफ्टी 14800 के नीचे

LagatarDesk : मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच 5 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है. अप्रैल महीने में आज दूसरे तीन शेयर बाजार में कारोबार हो रहा है. इससे पहले तीन दिनों तक बाजार बंद था. आज के कारोबार में">https://www.bseindia.com/">

सेंसेक्स 50 हजार के नीचे पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 14800 के नीचे फिसल गया है. इसे भी पढ़े :RBI">https://english.lagatar.in/rbi-monetary-policy-committee-meeting-starts-today-final-decision-will-be-on-april-7/45523/">RBI

की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू, 7 अप्रैल को होगा अंतिम निर्णय

बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट

फिलहाल सेंसेक्स 350 अंकों की गिरावट के साथ 49,677.66 के स्तर पर फिसल गया है. वहीं निफ्टी भी 90 अंक लुढ़क कर 14779 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 5 अप्रैल के कारोबारी सत्र में बैंक और फाइनेंशियल दोनों  शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि आईटी और मेटल के शेयरों के कारण बाजार को थोड़ा सपोर्ट मिल रहा है. इंफोसिस और एचसीएल टेक आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं. इसे भी पढ़े :Bihar">https://english.lagatar.in/bihar-board-bihar-board-10th-result-will-be-released-at-330-pm-tweeted-information/45516/">Bihar

Board : साढ़े 3 बजे जारी होगा बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट, ट्वीट कर दी जानकारी

ग्लोबल मार्केट में अच्छी खरीदारी

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. यूएस में जॉब रिपोर्ट के बेहतर डाटा के कारण अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं शुक्रवार को भी अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखी गयी थी. S&P 500 पहली बार 4000 के पार चला गया था. इसे भी पढ़े :Corona">https://english.lagatar.in/corona-update-more-than-1-lakh-patients-of-corona-found-in-24-hours-222-people-died-in-maharashtra/45511/">Corona

update : 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख से अधिक मरीज मिले, महाराष्ट्र में 222 लोगों की हुई मौत

30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 24 शेयर लाल निशान पर

आज लॉर्जकैप शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 24 शेयर लाल निशान पर दिख रहे हैं. वहीं केवल 6 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचयूएल आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और एलएंडटी आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं. इसे भी पढ़े :आज">https://english.lagatar.in/todays-horoscope-people-of-gemini-will-receive-money-that-has-been-held-back-for-a-long-time/45513/">आज

का राशिफल: मिथुन राशि के लोगों को बहुत दिनों से रुके हुए धन की प्राप्ति होगी https://english.lagatar.in/palamu-husband-shaved-wifes-head-with-villagers-soot-on-face/45521/

https://english.lagatar.in/bad-news-from-the-set-of-the-film-ram-sethu-45-junior-artists-became-corona-positive/45518/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp