LagatarDesk : जब से आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है, तब से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले दो दिनों से शेयर बाजार लाल निशान पर खुल और बंद हो रहा है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी शेयर बाजार में बिकवाली का दौर है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनोंस इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. (बिजनेस की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
773 अंक टूटकर 54928.2 के लेवल पर खुला बाजार
सेंसेक्स 55 हजार और निफ्टी 16500 से नीचे फिसल गया है. शुक्रवार को सेंसेक्स 773.94 अंकों की गिरावट के साथ 54928.2 के लेवल पर खुला है. जबकि निफ्टी 267.10 अंक टूटकर 16415.55 के स्तर पर शुरू हुआ है. हालांकि थोड़े देर बाद सेंसेक्स 824.59 अंक फिसलकर 54905.7 के लेवल पर ट्रेड करने लगा. आज के ट्रेडिंग सेशन में 387 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही. वहीं 1643 शेयरों में बिकवाली और 78 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है.
इसे भी पढ़े : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपनी 600 ब्रांच को बंद करने की तैयारी में! एसेट्स की भी होगी बिक्री
टेक महिंद्रा के शेयरों में 0.94 फीसदी की तेजी
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 14 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 16 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 0.94 फीसदी की बढ़त है. जबकि बजाज फाइनेंस के शेयरों में 3.09 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो और टाटा स्टील के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचयूएल के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़े : BIG BREAKING : IAS पूजा सिंघल के घर समेत झारखंड, बिहार, राजस्थान, हरियाणा समेत कई जगह ईडी का छापा
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में लिवाली
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड बैंक और एसबीआई के शेयरों में मजबूती देखी जा रही है. जबकि टाटा स्टील, टाइटन इंड, एक्सिस बैंक, नेस्ले, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज लैब्स, रिलायंस और सनफार्मा के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े : बिहार कैबिनेट में बदलाव की तैयारी! बंद कमरे में मिले सीएम और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
Leave a Reply