- बारिश के मौसम में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ
- शहर की 30 फीसदी आबादी टैंकरों के भरोसे
- कम बारिश की वजह से नहीं बढ़ा पानी का लेवल
Tarun Kumar Choubey
Ranchi : बारिश का मौसम भी आधा गुजर चुका है, लेकिन शहर के अधिकांश जलाशाय अब तक नहीं भर पाए हैं. हालत यह है कि अगस्त महीना आने को है और राज्य में अब तक 49 फीसदी कम बारिश हुई है. इसकी वजह से शहर के कई इलाकों की बोरिंग से अबतक पानी नहीं आ पा रहा है. ये बोरिंग और कुंए मार्च महीने से ही सूखे हैं, लेकिन इनमें पानी अभी तक नहीं लौटा है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में शहर की आबादी के 30 प्रतिशित लोग टैंकर के पानी के भरोसे हैं. पिछले महीने के मुकाबले मांग अब 70 प्रतिशित तक घटी है, लेकिन स्थिति में अभी भी सुधार नहीं हुआ है. निगम के लिए काम करने वाली एजेंसी परफेक्ट सॉल्यूशन ने बताया की पिछले साल जून महीने से लोगों ने पानी के टैंकर मांगवाना बंद कर दिया था. लेकिन इस साल हर दिन सैकड़ों टैंकर पानी की मांग रोज आ रही है. अगस्त महीना आने को है, फिर भी सबसे ज्यादा हालत खराब उन्हीं इलाकों की है, जो गर्मी के दिनों में ड्राई जोन बने थे. विद्यानगर, गंगानगर, बरियातू, हरमू समेत शहर के कई प्रमुख इलाको में अभी भी जलसंकट बना हुआ है. यहां अभी भी टैंकर के भरोसे लोग जिंदगी गुजार रहे हैं. इन इलाकों के लोगों का कहना है कि पिछले साल जुलाई में घरों के बोरिंग से फुल प्रेशर में पानी आना शुरू हो गया था, लेकिन इस बार कहीं बूंद-बूंद पानी निकल रहा है, तो कहीं आधे से भी कम फोर्स से पानी आ रहा है. जिससे सिर्फ पीने भर पानी ही निकल रहा है. वहीं, बाकी कामों के लिए सप्लाई वाटर पर निर्भर रहना पड़ता है.
गर्मी में होती थी रोजाना 350 टैंकर पानी की खपत़
बता दें कि गर्मी में नगर निगम के द्वारा शहर में हर दिन 350 टैंकरों से नि:शुल्क पानी सप्लाई किया जाता था. जिन इलाकों में गर्मी में पानी की कमी थी, वहां स्थिति अभी भी वैसी ही है. निगम से मिली जनाकरी के अनुसार वर्तमान में 60 टैंकरों से 220-230 टैंकर पानी की सप्लाई की जा रही है. कुछ महीने पहले तक 70 टैंकरों की मदद से प्रतिदिन 350 टैंकर पानी की आपूर्ति की जाती थी. वर्तमान में सबसे अधिक जल संकट वार्ड-25, 26, 27, 28 और 34 में है. इसके साथ शहर के कई इलाको में पानी का लेवल ऊपर नहीं आ पाया है.
इसे भी पढ़ें : रांची : सीएम, स्पीकर के बारे में सोशल मीडिया पर अमर्यादित और आपत्तिजनक तथ्यों को प्रचारित करने को लेकर थाना में शिकायत
Leave a Reply