Bermo : 19 वर्ष की एक युवती के पेट में सात महीने के पल रहे बच्चे का आखिर क्या गुनाह है कि इस दुनिया में आने से पहले उसके पिता ने उसकी मां से शादी करने से इनकार कर दिया. यह मामला बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत कसमार थाना क्षेत्र का है. टांगटोना पंचायत के एक युवती के साथ पेटरवार थाना क्षेत्र के ओबरा निवासी विश्वनाथ महतो ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. जब वह गर्भवती हो गई तो शादी से इनकार कर दिया.
शिकायत करने के एक माह बाद हुआ मामला दर्ज
स्वयंसेवी संस्था सहयोगिनी के सहयोग से पीड़ित युवती ने बोकारो एसपी को 4 सितंबर को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने में एक माह लगा दिया और 12 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज की. बता दें की प्रखंड के ओबरा ग्राम निवासी चमेली महतो का पुत्र विश्वनाथ महतो, पीड़ित युवती के दूर का रिश्तेदार है. उसकी मुलाकात कसमार प्रखंड के खैराचातर में इसी वर्ष मार्च में प्रहरी मेला में हुई. विश्वनाथ महतो बातचीत के क्रम में युवती को विश्वास में लेकर मोबाइल नंबर मांग लिया. इसके बाद फोन से लगातार बात करने लगा और युवती से शादी करने की बात कहने लगा. 17 मार्च 20 को विश्वनाथ महतो युवती के घर आया और घुमाने की बात कहकर उसे ले गया. दिन भर वह पेटरवार, बोकारो थर्मल घुमाया और शाम को करीब सात साढ़े सात बजे घर पर छोड़ दिया.
शादी का झांसा देकर युवक बनाता था शारीरिक संबंध
इसके बाद युवती को विश्वास में लेकर व शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा. लेकिन जब भी युवती शादी की बात करती, तो आश्वासन देकर टाल-मटोल कर देता था. इसी बीच लॉकडाउन हो गया और मौका पाकर वह युवती के घर जाता और संबंध बनाता रहा. जब वह गर्भवती हो गई तब वह दवा देकर गर्भपात कराने की सलाह देने लगा. लेकिन युवती ने जब विश्वनाथ पर शादी का दवाब दिया, तो वह शादी से इंकार कर दिया. विवश होकर पीड़िता ने एसपी को लिखित शिकायत की, जिसके बाद कसमार पुलिस इस मामले पर कार्रवाई करते हुए ओबरा निवासी विश्वनाथ महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.